Bihar Daroga Practice Set | Bihar SI Pre and Mains Set | Bihar Police
बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर और बिहार दरोगा और बिहार इंफोर्स्मेंट दरोगाभर्ती परीक्षा-2020 का अभ्यास सेट सेट. इस सेट में 100 दिया गया है जो बिहार दरोगा यानि Bihar SI का पेपर है. उसी पर आधारित है सभी प्रसन का उतर अंत में दिया गया है आप एक्साम्स के बाद उत्तर मिला मिला ले।
बिहार पुलिस अवर निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) मुख्य (Main) भर्ती परीक्षा-2020
|
प्रश्नों के उत्तर देने से पहले नीचे लिखे अनुदेशों को ध्यान से पढ़ लें। उम्मीदवारों के लिए अनुदेश
|
निर्धारित समय : 2 घण्टे | अधिकतम अंक : 200
|
1. इस पुस्तिका में कुल 100 प्रश्न है ।
2. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं तथा सबके बराबर अंक हैं ।
3. प्रश्नों के उत्तर देने से पहले आप इस पुस्तिका की जाँच करके देख लें । कि इसमें पूरे पृष्ठ हैं तथा कोई त्रुटि पाएँ तो तत्काल इसके बदले दूसरी पुस्तिका ले लें।
4. गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन (-0.20) की व्यवस्था है ।
5. निरीक्षक द्वारा आपको उत्तर-पत्रिका अलग से दी जाएगी। प्रश्नों के उत्तर वास्तव में शुरु करने से पहले आप उत्तर-पत्रिका के Side-1 में अपना रोल नम्बर, Question Booklet No. तथा अन्य ब्यौरे भी अवश्य लिखें जैसा कि प्रवेश पत्र के साथ भेजे गए अनुदेशों में बताया गया है। अन्यथा आपकी उत्तर-पत्रिका को जाँचा नहीं जाएगा और शून्य अंक दिया जाएगा।
6. उत्तर-पत्रिका में सभी उत्तर Side-|| में प्रश्न संख्या के सामने दिये गये सम्बन्धित आयताकार खानों को बॉल पेन से पूरी तरह करके दिखायें। जो आयताकार खानों को HB पेन्सिल से नहीं भरे जायेंगे उनके लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा ।
7. परीक्षा-भवन छोड़ने से पहले परीक्षार्थी को उत्तर-पत्रिका निरीक्षक के हवाले कर देनी होगी।
8. ऊपर के अनुदेशों में से किसी एक का भी पालन न करने पर उम्मीदवार पर विवेकानुसार कार्यवाही की जा सकती है या दण्ड दिया जा सकता है।
9. विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देने की विधि इस पुस्तिका के पीछे में छपे हुए निर्देशों में दी गई है, इसे आप प्रश्नों के उत्तर देने से पहले ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
10.प्रश्नों के उत्तर जितनी जल्दी हो सके तथा ध्यानपूर्वक दें। कुछ प्रश्न आसान तथा कुछ कठिन हैं। किसी एक प्रश्न पर बहुत अधिक समय न लगाएँ।
11. कोई रफ कार्य उत्तर-पत्रिका पर नहीं करना है।
|
1. AUSINDEX निम्नलिखित में से किन दो देशों के बीच का एक नौसैनिक अभ्यास है ?
(a) भारत और यूक्रेन
(b) भारत और इंडोनेशिया
(c) ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया भारत और ऑस्ट्रेलिया
2. प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना (PM - SYM) के तहत लाभार्थियों को कितनी मासिक पेंशन दी जाती है?
(a)6000 रुपए
(b) 3000 रुपए
(c) 5000 रुपए
(d)4000 रुपए
3. चमन (CHAMAN) परियोजना, भारत में किस क्षेत्र में| अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के उपयोग का उदाहरण है ?
(a) चक्रवात
(b) दूर-चिकित्सा
(c)ऑनलाइन शिक्षा
(d)बागवानी
4. प्राचीन वैशाली नगर के वर्तमान में किस नाम से पुकारते |
4) मुजफ्फरपुर
(b) राँची
16) हाजीपुर
(d)मोतिहारी
5. बिहार विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष थे ?
(a) सत्येंद्र सिन्हा
(b) राम दयालू सिंह
(c) हरिहर सिंह
(d) विनोदानंद झा
6. बिहार राज्य का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है।
(a)2.08%
(b)2.02%
(C)2.86%
(d)3.26%
7. भारत में वित्तीय व्यवस्था की प्राथमिक इकाई कौन है ?
(a) वित्त मंत्रालय
(b)जिला कोषागार
(c) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(d)जिला कलक्टर
8. बजट निर्माण का मुख्य सिद्धांत है-
(a) वार्षिकता का सिद्धांत
(b)लोचशीलता
(c) परिशुद्धता
(d)सभी तीनों
9. भारत में संघीय स्तर पर-
(a) एक बजट होता है (b) दो बजट होते हैं
(c) तीन बजट होते हैं (d) चार बजट होते हैं
10. भारत में बंदी प्रत्यक्षीकरण आदेश जारी करने का अधिकार
(a) जिला कलक्टर को
(c) राज्यपाल को
(b) मुंसिफ मजिस्ट्रेट को
(d) उच्च न्यायालय को
11. विकासशील देशों में योजनाबद्ध विकास और सामाजिका परिवर्तन का प्रमुख वाहक है-
(a) कार्यपालिका
(b)लोक प्रशासन
(c) राजनीतिक दल
12. निम्न में से कौन नौकरशाही का लक्षण अपेक्षित है?
(a) लालफीताशाही (b) कागजी कार्यवाही
(c) जनता के प्रति उत्तरदायी (d)श्रेष्ठता की भावना
13. भारत सरकार ने अपने उच्च पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए 'नेशनल एकेडेमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन' कहाँ खोली?
(a) देहरादून
(b)दिल्ली
(c) बंगलौर
(d)मसूरी
14. राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को एक साथ सम्बोधित करते हैं ?
(a) जब वे चाहे वर्ष में एक बार
(b) प्रत्येक सत्र के आगमन पर
(c) सदनों के निमंत्रण पर
(d) प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र के आगमन पर
15. सबसे अधिक मतदाताओं का देश है-
(a) चीन
(b)भारत
(c) रूस
(d)अमेरिका
16. निम्न में से कौन अधात्विक खनिज है ?
(a) मैग्नीज
(b)जिप्सम
(c)टिन
(d) सोना
17. निम्न में से कौन-सा गुण प्रत्येक जीवधारी की मूल विशेषता है ?
(a) गति करने की क्षमता
(b)अपनी ही जैसी संतान उत्पन्न करने की क्षमता
(c) आहार ग्रहण करने की क्षमता
(d)श्वसन की क्षमता
18. यदि पृथ्वी पर पायी जाने वाली वनस्पतियाँ (पेड़-पौधों) समाप्त हो जाएँ तो वायुमण्डल में किस गैस की कमी हो जायेगी ?
(a) कार्बन डाइ-ऑक्साइड (b)ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) जलवाष्प
19. निम्नलिखित में क्या सही है ?
(a) नीति निर्देशक तत्व नागरिकों के लिए हैं
(b) यह निषेधात्मक है
(c) यह किसी न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं होगा
(d) यह नागरिकों का अधिकार निर्धारित करता है
20. 1818 ई० में प्रथम सूती वस्त्र कारखाना फोर्ड ग्लोस्टर में। लगाया गया था, वह किस राज्य में स्थित है ?
(a) तमिलनाडु
(b) प० बंगाल(एस)
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
21. निकटतम तारे से प्रकाश कितने समय में पृथ्वी पर पहुँचता
(a)4.3 सेकेण्ड
(b)4.3 मिनट
(c)43 मिनट
(d)4.3 वर्ष
26. कौन-सी जलधारा हिन्द महासागर की गर्म जलधारा है ?
(a) प. ऑस्ट्रेलिया धारा (b) बेंग्युला धारा
(c) अगुलहास धारा (d) पूर्वी ऑस्ट्रेलिया धारा
25. टेबुल सुगर में पाया जाता है ?
(a) ग्लूकोज
(b) फ्रक्टोज
(c) सुक्रोज
(d) इनमें से कोई नहीं
26. कौन-सा विटामिन रक्त के जमने में सहायक होता है ?
(a) विटामिन-सी (b)विटामिन-डी
(c) विटामिन के
(d)विटामिन-ई
25. चन्द्र ग्रहण कब लगता है ?
(a) जब पृथ्वी एवं सूर्य के मध्य चन्द्रमा आ जाता है
(b) जब सूर्य एवं चन्द्र के मध्य पृथ्वी आ जाती है
(c) जब सूर्य एवं पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है
(d) इनमें से कोई नहीं
26. कण्व वंश का प्रथम शासक कौन था ?
(a) पुष्पमित्र
(b) वसुदेव
(c) सुशर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
27. प्रधानमंत्री की न्यूनतम आयु कितने वर्ष होती है ?
(a)30 वर्ष
(b)25 वर्ष
(c)35 वर्ष
(d)40 वर्ष
28. अमृत बाजार पत्रिका के संस्थापक कौन थे ?
(a) बाल गंगाधर तिलक (b) एम० एल० घोष
(c) जी० एस० घोष (d)केशव चन्द्र सेन
29. पुर्तगालियों का मुख्यालय कहाँ था ?
(a) कालीकट
(b) कोचीन
(c) गोवा
(d) इनमें से कोई नहीं
30. भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत
(a)2.2 प्रतिशत
(b)4.2 प्रतिशत
(c)2.42 प्रतिशत
(a)2.62 प्रतिशत
31. राष्ट्रीय उद्यान (हॉर्टीकल्चर) संस्थान कहाँ स्थित हैं ?
(a) शिमला
(b) जोधपुर
(c) बंगलौर
(d)कोलकाता
32. एपीग्राफी का संबंध किसके अध्ययन से है ?
(a) शिलालेखों की भाषा (b) मुद्रा के अध्ययन
(c) प्राचीन लिपि
(d)इनमें से कोई नहीं
33. 'अष्टाध्यायी' किसके द्वारा लिखी गयी है ?
(a) वेदव्यास
(b) पाणिनि
(c) शुकदेव
(d) बाल्मीकि
34. 'अनेकान्तवाद' निम्नलिखित में से किसका क्रोड सिद्धान्त एवं दर्शन है ?
(a) बौद्ध मत
(b) जैन मत
(c) सिख मत
(d)वैष्णव मत
35. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है ?
(a) शंकराचार्य-रामानुज-चैतन्य
(b) रामानुज-शंकराचार्य-चैतन्य
(c) रामानुज-चैतन्य-शंकराचार्य
(d)शंकराचार्य-चैतन्य-रामानुज
36. निम्नलिखित युग्मों में से गलत युग्म को पहचानिए-
(a) चिश्ती - दिल्ली और दोआब
(b)सुहरावर्दी - सिंध
(c) औलिया - मध्य प्रदेश
(d)फिरदौसी - बिहार
37. मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट-
(a) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 का आधार बनी।
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919 का आधार बनी
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935 का आधार बनी
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 का आधार बनी
38. इनमें से किस शहर को 'दक्षिण भारत का मैनचेस्टर' कहा जाता है ?
(a) कोयम्बटूर
(b) चेन्नई
(c) बंगलुरू
(d) मदुरई
39. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा 'थोरियम' का भण्डार है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d)असम
40. पृथ्वी के गर्भ में दूसरी सबसे ज्यादा पायी जाने वाली धातु कौन-सी है ?
(a) लौह
(b) एल्युमिनियम
(c) तांबा
(d)जस्ता
41. इनमें से कौन-सा खरीफ फसल नहीं है ?
(a) कपास
(b) मूंगफली
(c) मकई
(d) सरसों
42. निम्नलिखित में से कौन धातु खनिज नहीं है ?
(a) हेमेटाइट
(b) बॉक्साइट
(c)जिप्सम
(d)लिमीनाइट
43. रूपान्तरित चट्टानों की उत्पत्ति .................. चट्टानों से होती
(a) आग्नेय
(b)तलछटी
(c) आग्नेय तथा तलछटी दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
44. किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है ?
(a) नीग्रोयड
(b) मंगोलॉयड
(c) ऑस्ट्रेलॉयड (d)काकेशियाई
45. समताप-मण्डल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है, क्योंकि-
(a) इस परत में उपस्थित ओजोन के कारण ईंधन की खपत। कम होती है
(b) इस परत में तापमान समान रहता है जो ईंधन की दक्षता के लिए अनुकूल परिस्थिति है
(c) यह परत विमान-भेदीशस्त्रों की मारक सीमा से बाहर है।
(d) इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएँ नहीं होती
46. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त निम्न में से कौन-सा अधिकार गैर-नागरिक को भी उपलब्ध है ?
(a) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(b) देश के किसी भाग में घूमने एवं बसने का अधिकार
(c) सम्पत्ति अर्जित करने का अधिकार
(d) संवैधानिक निराकरण का अधिकार
47. भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसके अनुसार प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का उपयोग इस प्रकार किया जाएगा, जिससे संघ की कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई अड़चन न हो या उस पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े?
(a) अनुच्छेद 257 (b) अनुच्छेद 258
(c) अनुच्छेद 355 (d)अनुच्छेद 356
48. निम्नलिखित में से कौन-सा कर, भारत द्वारा नहीं लिया जाता है?
(a) सेवा कर
(b)शिक्षा कर
(c) सीमा कर
(d) मार्ग कर (Toll Tax)
49. भारत में मुद्रास्फीति दर की माप किस आधार पर होती है?
(a) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(b) थोक मूल्य सूचकांक
(c) श्रमिकों का जीवन-निर्वाह लागत सूचकांक
(d) उपरोक्त सभी
50. डॉक्टरों द्वारा रोगी व्यक्ति के पेट की आन्तरिक परीक्षा हेतु प्रयुक्त अंतदर्शी (एंडोस्कोप) प्रकाश के-
(a) परावर्तन पर निर्भर है
(b) प्रकीर्णन पर निर्भर है
(c) अपवर्तन पर निर्भर है
(d) पूर्ण आंतरिक परावर्तन पर निर्भर है।
51. निम्नलिखित में से किनके बीच की औसत दूरी को खगोलीय एकक कहा जाता है ?
(a) पृथ्वी तथा सूर्य (b) पृथ्वी तथा चन्द्रमा
(c) वृहस्पति तथा सूर्य (d)प्लूटो तथा सूर्य
52. फलों को कृत्रिम तरीके से पकाने वाली गैस है-
(a) ईथर
(b) अमोनिया
(c) एसिटिलीन
(d) एथिलीन
53. उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. अग्निशमकों में खाने का सोडा (बेकिंग सोडा) प्रयोग में लाया जाता है। (NO HOS)
2. शीशे के उत्पादन में बिना बुझा चूना प्रयोग में लाया जाता है।
3. पेरिस-प्लास्टर के उत्पादन में जिप्सम प्रयोग में लाया जाता है।
(a) 1 और 2
(b)2 और 3
(c) केवल 1
(d)1, 2 और 3
54. किस सूक्ष्मजीव के द्वारा हेपेटाइटिस B की बीमारी होती है?
(a) वायरस
(b) प्रोटोजोआ
(c) वैक्टीरिया
(d) इनमें से कोई नहीं
55. प्लाज्मा में जल का प्रतिशत होता है-
(a)60%
(b)70%
(c)80%
(d)90%
56. मधुसूदनी (इन्सुलिन) अंत:स्राव (हार्मोन) एक-
(a) ग्लाइकोलिपिड है (b)वसीय अम्ल है
(c) पेप्टाइड है
(d)स्टेरॉल है
57. भारतीय स्वतंत्रता की पहली लड़ाई लड़ी गई-
(a) 1857 में
(b) 1885 में
(d) 1919 में
(c) 1930 में
58. जब मॉर्ले-मिटों सुधार (1909) लागू हुआ था, उस समय भारत के वाइसराय थे-
(a) क्लाइव
(b)लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड मॉर्ले
(d) इनमें से कोई नहीं
59. दक्षिण अफ्रीका में स्थित टॉल्स्टॉय फार्म से इनमें से कौन जुड़े हैं?
(a) सुभाष चंद्र बोस (b) गाँधीजी
(c)जे. एल० नेहरू (d) सरदार पटेल
60. इनमें से कौन हिंदुस्तान के अंतिम ब्रिटिश गवर्नर जनरल थे?
(a) लॉर्ड वेलिंगटन (b) लॉर्ड माउंटबेटन
(c) लॉर्ड इर्विन
(d) इनमें से कोई नहीं
61. ग्रीनहाउस इफेक्ट पैदा करने वाली मुख्य गैस है-
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड (b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रिक ऑक्साइड (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
62. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑप्टिकल सक्रिय नहीं है ?
(a) ग्लाइसिन
(b) ऐलानिन
(c) सेरीन
(d) उपर्युक्त सभी
63. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक लूइस अम्ल नहीं है ?
(a)AICI3
(b)BF3
(c) NH3
(d)FeCl3
64. निम्नलिखित में से कौन-सा सामान्य प्रशीतक है, जिसको घरेलू प्रशीतिकों में प्रयुक्त किया जाता है ?
(a) निऑन
(b)ऑक्सीजन
(c) फ्रेऑन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं |
65. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत चुम्बकीय विकिरण टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए प्रयोग में लाया जाता
(a) अवरक्त
(b) पराबैंगनी
(c) सूक्ष्मतरंग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
66. निम्नलिखित में से कौन-सा सार्वत्रिक तापन (ग्लोबल वार्मिग) के लिए उत्तरदायी है ?
(a) मिथेन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) जलवाष्प
(d) उपर्युक्त सभी
67. निम्नलिखित में से कौन-सा/से अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) प्रोपेन
(d) नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाइऑक्साइड
68. निम्नलिखित में से कौन-सा गैस पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए प्रयोग में लायी जाती है ?
(a) हीलियम
(b) क्लोरीन
(c) फ्लू ओरीन
(d)कार्बन डाइऑक्साइड
69. वातावरण में प्रकाश का विसरण निम्नलिखित की वजह से होता है-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) धूल-कण
(c) हीलियम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
70. रक्त का pH मान है-
(a)5.0
(b)6.4
(c)7.4
(d) 8.0
74. इंडिया गेट .............. का स्मारक है।
(a) विश्वयुद्ध ।
(b)विश्वयुद्ध II
(c)किंग जॉर्ज
(d) बाबर
72. कम्प्यूटर में भंडारित आंकड़े प्राय: किस रूप में भंडारित किए जाते हैं ?
(a) बिट्स
(b) दशमलव
(c)अक्षर
(d) इनमें से कोई नहीं
73. किस देश के राष्ट्रीय झंडे में भारत के राष्ट्रीय झंडे के समान रंग हैं ?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) इटली
(d) श्रीलंका
74. कुंभ मेला वर्षों में एक बार मनाया जाता है ।
(a)4
(b)6
(c)8
(d)12
75. इनमें से कौन एक पक्षी अभयारण्य है ?
(a) भरतपुर
(b) वांदीपुर
(c) बनीरघाटा
(d) बांधवगढ़
76. सोमनाथ मंदिर ....... में है।
(a) झारखंड
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d)कर्नाटक
77. राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ है ?
(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) कोलकाता
(d) बेंगलुरू
78. विश्व रेड क्रॉस दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(a) मई 8
(b) मई 18
(c) जून 8
(d) जून 18
79. A ने B से कहा, "कल मैं अपनी दादी की पुत्रियों के इकलौते भाई से मिला" A किससे मिला ?
(a) चचेरा भाई
(c) भतीजा
(d)पिता
(b) भाई
80. निम्नलिखित चार चिहित आकृतियों में तीन एक प्रकार से समान हैं। तथापि, एक आकृति अन्य तीन की तरह नहीं। है। उस आकृति को चुनें जो सबसे अलग है।
81. एक आदमी बिंदु A से 2 किमी. उत्तर की ओर चलता है। और फिर दाईं ओर मुड़कर 4 किमी. चलता है । फिर वह दाएँ मुड़ता है और 3 किमी चलता है फिर दाएँ मुड़ता है और 4 किमी. बिंदु B तक चलता है । वह अपनी यात्रा के शुरूआती बिंदु से कितनी दूर होगा?
(a)1 किमी.
(b)2 किमी.
(c) 13 किमी.
(d)3 किमी.
82. दिए गए उत्तर विकल्पों में से उपर्युक्त टर्स को चुनकर श्रृंखला को पूरा करे ।
6, 10, 17, 30,55.........
(a) 105
(b)110
(c)104
(d)107
83. यदि M का अर्थ है ।-,Y का अर्थ है 'x',P का अर्थ ' ' है| और R का अर्थ है '+' तो 60 P2 R 10Y 5 M 20 का मान = ?
(a)60
(b)50
(c)70
(d)40
84. उस शब्द का चयन करें जो समूह में लघुतम अन्य शब्दों की तरह है-
(a) राजस्व
(b)आय
(c)लाभ
(d)स्टॉक
85. प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(a) क्योटो
(b)रियो डि जेनेरियो
(c) नई दिल्ली
(d)न्यूयॉर्क
86. निम्नलिखित में से कौन-से देश में महिलाएँ किरा के नाम से जाना हुआ, पोंग तक की लम्बाई वाली एक लंबी पोशाक पहनती हैं ?
(a) भूटान
(b) श्रीलंका
(c) भारत
(d) म्यान्मार
87. यदि x 25,xt-3, है तो समीकरण [3x/(x -5)]- [(5x+2)/(x + 3)] = 2 का हल क्या है ?
(a) 10
(b)12
(c) 15
(d)20
88. एक डीलर अपनी सूची कीमत पर 20% की छूट पर एक वस्तु खरीदता है और इसे सूची कीमत से 25% अधिक ऑकत करता है। यदि वह नई सूची कीमत पर 20% की छूट देता है, तो उसका लाभ प्रतिशत है ?
(a) 24
(b)25
(c)27
(d)30
89. ABC एक समभुज त्रिकोण है जिसकी भुजाएँ 4 सेमी. की है। यदि भुजाओं BC, CA, AB के मध्य पॉइन्ट क्रमश: P Q.R है तो, PQR त्रिकोण का क्षेत्रफल कितना होगा ?
(a) 5/2 सेमी. (b).5 सेमी.
(c) 27-5 सेमी-2 (d) 37-5 सेमी.2
90. 9 सेमी. और 15 सेमी के समानांतर भुजाएँ और 6 सेमी० के प्रत्येक अ-समानांतर भुजाओं वाले एक समलम्ब का क्षेत्रफल। कितना होगा?
(a) 24/5 सेमी.
(b)30 सेमी
(c) 365 सेमी
(d)45 सेमी-2
91. 1. P और Q दो भाई है 2. R,P की बहन है . S, T का भाई है 4. T, Q की बेटी है S का चाचा कौन है ?
(a)T
(b)R
(c)Q
(d)P
92. श्रृंखला को पूरा करें- 7T 19,9Q16, 11 N 13, 13 K10, 15 17, ?
(a) 2017 E4
(b)18 F5
(c) 17 E3
(d)18 D4
93. एक सैन्य कोड के अनुसार SYSTEM को SYSMET और NEARER को AENRER लिखा जाता है । FRACTION के लिए कोड क्या होगा?
(a)CRAFTING (b)CARFTION
(c) FRACNOIT (d)CARFNOIT
94. एक डिनर पार्टी में मछली और माँस दोनों परोसे गए । कुछ मेहमानों ने केवल मछली और कुछ मेहमानों ने केवल माँस लिया । पार्टी में कुछ शाकाहारी मेहमान भी थे, जिन्होंने दोनों में से कुछ भी नहीं लिया । शेष मेहमानों ने मछली और मांस दोनों लिए । इस स्थिति में संबंध को सर्वोत्तम रूप से दर्शाने वाला आरेख पहचानिए ।
95. अरुणा ने एक केक को दो हिस्सों में काटा और एक हिस्से को बराबर आकार के छोटे टुकड़ों में काटा । प्रत्येक छोटे | टुकड़े का भार बीस ग्राम है । यदि उसके पास केक के कुल सात टुकड़े हैं, तो पूरे केक का भार कितना था ?
(a) 120 ग्राम
(b)140 ग्राम
(c)240 ग्राम
(d)280 ग्राम
97. लाल, हरे और नीले रंग के तीन बक्सों में 108 गेंदे रखी गई । हरे और लाल बक्सों में कुल रखी गई गेंदों की संख्या
नीले बक्से की गेंदों से दुगुनी है और नीले बक्से की गेंदों की संख्या लाल बक्से की गेंदों से दुगुनी है । हरे बक्से में | कितनी गेंदें हैं ?
(a) 18
(b)36
(c)45
(d)54
(a) केवल 1 और 3 (b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 2
(d) केवल 3 और 4
99. एक बोटेनिकल गार्डन में, कुल पेड़ों के 30% आम के पेड़ हे । शेष पेड़ों में से, आधे पेड़ बरगद के हैं । यदि गार्डन में बरगद के पेड़ों की संख्या 700 है, तो गार्डन में पेड़ों की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 1000
(b)1400
(c)2000
(d)2400
100. महेश 20 मोमबत्तियाँ 3 मिनट में जला सकता है । उसके घर में 720 मोमबत्तियाँ है । सभी मोमबत्तियाँ जलाने में कितना समय लगेगा ?
(a) 1 घंटा 15 मिनट
(b)1 घंटा 30 मिनट
(c)1 घंटा 48 मिनट
Post a Comment