Skill India Essay in Hindi | Skill India in Hindi | Skill India Mission in Hindi

Kaushal Bharat essay in Hindi, Essay on skill development in Hindi

'कौशल भारत' का उद्देश्य 

स्किल इंडिया मिशन पर निबंध और स्किल इंडिया मिशन पर निबंध - 'कौशल भारत' (Skill India) का उद्देश्य भारतीय युवाओं की प्रतिभाओं के विकास के लिए अवसर, और स्थान पैदा करना है. ताकि उन्हें रोजगार(Employment) मिले और उद्यमिता (Entrepreneurship) में सुधार हो. सभी व्यवसायों के लिए प्रशिक्षण, समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान करना है.

Skill Development
Skill Development in Hindi

औधोगिक काल में पूंजी सस्ता श्रम तथा भूमि का महत्वपूर्ण योगदान होता था | 20 वीं शताब्दी में तकनीक पर आधारित अर्थव्यवस्था थी | लेकिन 21 वीं शताब्दी दक्षता पर आधारित अर्थव्यवस्था है | 


जिस देश के नागरिक कुशल और दक्ष होंगें, वह देश आर्थिक समृद्धि  प्राप्त करेगा | 

इन बातों को ध्यान में रखते हुए हमारे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 जुलाई 2015 को कौशल भारत योजना चलाई गई है | 

इस योजना के द्वारा 2022 तक 40 करोड़ भारतीय युवायों को विभिन्न योजनायों के माध्यम से प्रशिक्षित करना है | इसके तहत अकुशल को कुशल बनाना तथा कुशल को आधुनिक परिवेश के अनुसार तैयार करना ताकि वे तकनीक का इस्तेमाल करते हुए रोजगार कर सके |

कौशल भारत योजना (Skill India Scheme) से उन युवाओं को भी लाभ होगा जिन्हें गरीबी के कारण उच्च शिक्षा नहीं मिल सकी है यह उनके अन्दर छिपे हुनर को निखारेगा है | 

भारत में लगभग 65% युवा 35 वर्ष से कम की आयु के है | जो रोजगार के अवसर की तलाश में अपने देश और विदेशों में प्रयास करते है | अगर उन्हें सही दंग से प्रशिक्षित कर दिया जाए और समय की मांग के अनुसार तैयार कर दिया जाये तो उनका भविष्य उज्ज्वल दिखता है | 

हमारे देश बहुत अधिक संख्या में अभियंता, चिकिसक, प्रबंधक इत्यादि पैदा करता है | दुनिया के विकसित देशों को इनकी जरुरत है | इसी को देखते हुए इस योजना की शुरुआत की गई ताकि हम अपने देश की युवायों को आत्मनिर्भर बना सके |

कौशल भारत के लक्ष्य (Skill India Mission in Hindi) को प्राप्त करने की दिशा में कई कठिनाई है | हमारी साक्षरता दर अपेक्षाकृत कम है | हमारे यहाँ विश्व स्तरीय व्यवस्था उच्च शिक्षा में नहीं है | शिक्षा के बुनयादी ढ़ाचा कमजोर है | शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी है और गुणवता वाली शिक्षा नहीं दी जा रही है | प्रशिक्षण केंद्र तथा कार्यशाला की कमी है | ऐसी स्थिति में कौशल भारत कार्यक्रम को पूर्ण करने में लम्बा समय लग सकता है |

कौशल भारत के लक्ष्य को प्राप्त करना कठिन है लेकिन मुश्किल नहीं है | सरकार को जिला स्तर पर शिक्षितों  और अशिक्षितो के लिए प्रशिक्षण केंद्र तथा कार्यशाला खोलने का प्रयास करना चाहिए | 

हमारी युवा पीढ़ी तकनीक समावेशी हो | इसकी प्रयास करना चाहिए | छात्रों को गुणवता वाली शिक्षा दी जानी  चाहिए ताकि वे अपने विवेक का इस्तेमाल अपने हुनर को निखारने में  कर सके | 

अतः कौशल भारत एक महत्वकांक्षी योजना है जिस पर अमल करने से हमारे युवायों को रोजगार मिलेगा और हमारे देश की तरक्की होगी | 


स्किल इंडिया मिशन पर निबंध, skill india hindi, Kaushal Bharat, Skill Development in Hindi, Speech on Skill India, Skill India scheme in Hindi, Essay on Skill India mission, Skill India Hindi, Kaushal Bharat essay in Hindi, Essay on skill development in Hindi, Kaushal Bharat in Hindi, Kaushal Vikas par Nibandh, Essay on Kaushal Vikas Yojana in Hindi.  


अधिक निबंध पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।


S. N.
Essay in Hindi | Nibandh in Hindi (हिंदी में निबंध)
1.
2.
3.
4.
5.
6.

Essay on Beti Bachao Beti Padhao - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

7.

भारतीय सिनेमा पर निबंध - Essay on Cinema in Hindi

8.




0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post