Buddhism (Gautama Buddha) GK Questions Answers in Hindi

Gautama Buddha General Knowledge MCQ Questions Answers


गौतम बुद्ध पर 87 ऑब्जेक्टिव टाइप Question एंड Answer हम discuss करेंगे। ये सभी प्रश्न एंड उत्तर स्टैण्डर्ड बुक से लिए गए हैजैसे Lucent, NCRT, Arihant Book से लिए गए है .


जो आपके सभी एग्जाम में डायरेक्ट प्रश्न पूछे जायेंगे. आप सभी Question और Answer को याद करे ताकि आप  एग्जाम में बना पाए ये आर्टिकल अप्पके सभी एक्साम्स के लिए चाहे आप UPSC, SSC, PCS, BPSC, RRB NTPC, RRC GROUP D की तैयारी करते है सभी एग्जाम के लिए इम्पोर्टेन्ट है. Lucent GK PDF, Lucent General Knowlege Question Answer. Lucent History GK Question Answer Discuss in Hindi PDF

Gautam Budha Question and Answer, GK Question on Buddhism

Gautam Budha General Knowledge
Gautam Budha General Knowledge

Image Source- Freepik


1. किसे 'एशिया की रोशनी' (The light of Asia) कहा जाता है ?
(a) महत्मा गांधी को
(b) गौतम बुद्ध को
(c) माओत्से तुंग को
(d) अकबर को

2. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था? - Gautam Buddha Ka Janam Kab Hua?
(a) 563 ई०पू०
(b) 558 ई०पू०
(c) 561 ई०पू०
(d) 544 ई०पू०


3. 'त्रिपिटक' धर्म ग्रंथ है - Tripitak Dharma Granth Kis Dharma Ka hai?
(a) जैनों का (b) बौद्धौं का (c) सिक्खों का (d) हिन्दुओं का

4. बुद्ध ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर महापरिनिर्वाण (मृत्यु) प्राप्त किया था? - Gautam Buddha ka Mirityu Kaha hua?

(a) कुशीनारा/कुशीनगर (Kushinagar)
(b) कपिलवस्तु (KapilVastu)
(c) पावा (Pawa)
(d) कुण्डग्राम (KundaGram)

5. कौन राजा ने बौद्धों के लिए विख्यात विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी? - Vikramshila Viswavidhyalya Kisne Banaya?
(a) महिपाल
(b) देवपाल
(C) गोपाल
() धर्मपाल

6. किसके द्वारा तृतीय बौद्ध संगीति (3rd Buddha Sangati)को संरक्षण प्रदान किया गया था?
(a) कनिष्क
(b) अशोक
(c) महाकस्सप
(d) उपालि

7. बौद्ध ग्रंथ 'पिटकों' की रचना निम्नलिखित में से किस भाषा में की गई थी?
(a) संस्कृत
(b) अर्द्धमागधी
(c) पालि
(d) प्राकृत



8. किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था?
(a) समुद्रगुप्त (b) अशोक (c) चन्द्रगुप्त (d) हर्षवर्धन

9. सांची क्यों विख्यात है?
(a) चट्टान काटकर बनाए गए मंदिर
(b) सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप 
(c) गुहा चित्रकारी
(d) अशोक के शिलालेख


10. गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन था?
(a) आनन्द (b) सारिपुत्र (c) मोग्गलान (d) सुभद्द

11. प्राचीनतम विश्वविद्यालय कौन था? - Sabse Purana University Kaun Hai?
(a) गांधार (b) कन्नौज (c) नालंदा (d) वैशाली

12. किस भाषा का ज्यादा प्रयोग बौद्धवाद के प्रचार के लिए किया गया है ? - Gautam Budha Kis Bhasha Me Updesh Dete the?
(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) पालि
(d) शौरसेनी

13. बोधिसत्व पद्मपाणि का चित्र सर्वाधिक प्रसिद्ध और प्रायः चित्रित चित्रकारी है, जो-
(a) अजंता में है (b) बादामी में है (c) बाघ में है (d) एलोरा में है

14. मठ, मन्दिर और स्तूप किस धर्म से संबंधित है ?
(a) बौद्ध धर्म (b) जैन धर्म (c) हिन्दू धर्म (d) ईसाई धर्म

15. बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म दोनों के उपदेश किसके शासनकाल में दिए गए थे ?
(a) बिम्बिसार
(b) अशोक
(c) बिन्दुसार
(d) अकबर
(e) कलाशोक

16. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहां दिया था ? - Gautam Buddha Pahla Updesh Kaha Diya tha?
(a) बोधगया
(b) लुम्बिनी
(c) सारनाथ
(d) कुशीनगर

17. बौद्ध धर्म ग्रहण करनेवाली पहली महिला कौन थी ?
(a) यशोधरा
(b) महामाया
(c) महाप्रजापति गौतमी
(d) बिम्बा

18. बोधगया स्थित है-
(a) पश्चिम बंगाल में
(b) उड़ीसा में
(c) बिहार में
(d) असम में

19. 'जातक' किसका ग्रंथ है ?
(a) वैष्णव (b) जैन (c) बौद्ध (d) शैव

20. सिद्धार्थ (बुद्ध) को ज्ञान प्राप्ति कहाँ हुई थी?
(a) पावापुरी
(B) श्रावस्ती
(c) सारनाथ
(d) कुशीनगर
(e) गया

21.  सारनाथ में बुद्ध का प्रथम प्रवचन कहलाता है-
(a) महाभिनिष्क्रमण
(b) महापरिनिर्वाण
(c) महामस्तकाभिषेक
(d) धर्मचक्रप्रवर्तन

22. बौद्ध धर्म ने समाज के निम्न वर्गों पर महत्त्वपूर्ण प्रभाव डाला-
(a) व्यापारी और पुजारी
(b) साहूकार और गुलाम
(c) योद्धा और व्यवसायी
(d) महिला और शूद्र

23. बुद्ध के गृहत्याग का प्रतीक है-
(a) घोड़ा (b) हाथी (c) बैल (d) भेड़

24. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गयी थी ?
(a) सारनाथ में
(b) कपिलवस्तु में
(c) वैशाली में
(d) गया में

25. सर्वप्रथम शून्यवाद (शून्यता का सिद्धान्त) का प्रतिपादन करनेवाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है-
(a) असंग (b) वसुबंधु (c) नागार्जुन (d) दिङ्नाग

26. नागार्जुन कौन थे? - Nagarjun Kaun the?
(a) ग्रीक राजा
(b) वैष्णव संत
(c) जैन मठवासी
(d) बौद्ध दार्शनिक

27. कनिष्क के शासनकाल में चतुर्थ बौद्ध संगीति / सभा किस नगर में आयोजित की गई थी?
(a) मगध
(b) पाटलिपुत्र
(c) कुण्डलवन, कश्मीर
(d) राजगृह

28. तृतीय बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई ?
(a) वत्स
(b) पाटलिपुत्र
(c) कौशाम्बी
(d) कश्मीर

29. अशोक के शासन काल में बौद्ध संगीति किस नगर में आयोजित की गई थी?
(a) मगध  
(b) पाटलिपुत्र
(c) सारनाथ
(d) राजगृह

30. निम्नलिखित में कौन-सी बात बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है?
(a) अहिंसा
(b) वेदों के प्रति उदासीनता
(c) आत्मदमन
(d) रीति-रिवाजों की अस्वीकृति

31. निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीति / सभा आयोजित की गई थी?
(a) नालंदा
(b) बोध गया
(c) राजगृह
(d) बोधगया

32. बुद्ध के जीवन की चार महत्त्वपूर्ण घटनाओं और उनसे संबद्ध चार स्थानों का नीचे उल्लेख है। यह दो स्तंभों ( एवं II) में अंकित है। आपको इनका सुमैल
स्तम्भ- I                             स्तम्भ- II
A. जन्म              1. सारनाथ
B ज्ञान प्राप्ति          2. बोधगया       
C. प्रथम प्रवचन       3. लुम्बिनी
D, निधन            4. कुशीनगर
उत्तर - A-3, B- 2, C- 1, D-4

33. निम्नलिखित में से कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ कहलाता है ?
(a) बारह अंग
(b) बारह उपांग
(c) चौदह पूर्व
(d) चौदह उपपूर्व

34. आजीवक संप्रदाय के संस्थापक कौन थे?
(a) उपालि
(b) आनंद
(c) स्थूलभद्र
(d) मक्खलि गोसाल

35. भागवत संप्रदाय के विकास में किसका योगदान अत्यधिक था?
(a) पार्थियन
(b) हिन्द यूनानी
(c) कुषाण
(d) गुप्त

36. कथन (A): कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।
कथन (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।
(a) A और R दोनों सही है तथा R,A की व्याख्या करता है।
(b) A और R दोनों सही है तथा R,A की व्याख्या नहीं करता है।
(c) A सही है किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है किन्तु R सही है।

37. निम्नांकित कथनों का विचार करें एवं 'चैत्य' 'विहार' में क्या अंतर है इसे

(a) 'विहार' पूजा स्थल होता है जबकि 'चैत्य' बौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थान है।
(b) 'चैत्य' पूजा स्थल होता है जबकि 'विहार' निवास स्थान है।
(c) दोनों में विशेषतः कोई अंतर नहीं है।
(d) "विहार' एवं 'चैत्य' दोनों ही निवास स्थान के रूप में प्रयोग हो सकते हैं।।

38. बुद्ध की मृत्यु के बाद प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की?
(a) महाकस्सप (1) धर्मसेन (c) अजातशत्रु (d) नागसेन

39. निम्नलिखित में से बद्ध के जीवन काल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था
(a) देवदत्त (b) महाकस्सप (c) उपालि (d) आनंद

40. हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख संदर्भित है।
(a) संकर्षण तथा वासुदेव से
(b) संकर्षण तथा प्रद्युम्न से
(c) संकर्षण, प्रद्युम्न तथा वासुदेव से
(d) कवल वासुदेव से

41. बौद्ध धर्म के विषय में कौन-से कथन सही हैं?
1. उसने वर्ण एवं जाति को अस्वीकार नहीं किया
2. उसने ब्राह्मण वर्ग की सर्वोच्च सामाजिक कोटि को चुनौती दी।
3. उसने कुछेक शिल्पों को हीन/निम्न माना
कूट:
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1, 2 तथा 3
(d) इनमें से कोई नहीं

41. वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारंभ की?
(a) सात्वतों ने
(b) वैदिक आर्यो ने
(c) तमिलों ने
(d) आभीरों में

42. निम्नलिखित चार स्थानों में हुई बौद्ध संगीतियों का सही कालक्रम नीचे दिये हा कूट से ज्ञात करें-
1. वैशाली 2. राजगृह 3. कुण्डलवन 4. पाटलिपुत्र
(a) 1, 2, 3, 4
 (b) 4, 3, 2,1
(c) 2, 1, 3,4
(d) 2, 1, 4,3

43. गौतम बुद्ध ने अपनी मृत्यु के उपरांत बौद्ध संघ के नेतृत्व के लिए किसे नामित किया था?
(a) आनंद
(b) महाकस्सप
(d) किसी को नहीं
(c) उपालि

44. बौद्ध शिक्षा का केन्द्र था-
(a) विक्रमशिला
(b) वाराणसी
(c) गिरनार
(d) उज्जैन

45. भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहाँ स्थित है ? - Sabse Bada Bauddha Stup Kaha hai?
(a) सारनाथ
(b) सांची
(c) गया
(d) अजन्ता

46. निम्न में से किस ग्रंथ में सर्वप्रथम देवकी के पुत्र कृष्ण का वर्णन किया गया है?
(a) महाभारत
(b) छांदोग्य उपनिषद्
(c) अष्टाध्यायी
(d) भागवत पुराण

47. भारत में सबसे प्राचीन विहार है-__
(a) नालंदा
(b) उदन्तपुरी
(c) विक्रमशिला
(d) भाजा

48. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अन्य तीनों के समकालिक नहीं था ?
(a) बिम्बिसार
(b) गौतम बुद्ध
(c) मिलिंद
(d) प्रसेनजित

49. प्राचीन भारत के बौद्ध मठों में, 'पवरन' नामक समारोह आयोजित किया जाता था जो-

(a) संघ परिनायक और धर्म विनय विषयों पर एक-एक वक्ता को चुनने का अवसर होता था।
 (b) किसी नये व्यक्ति को बौद्ध संघ में प्रवेश देने का समारोह था जिसमें उसका सिर मुंडवा दिया जाता था और पीले वस्त्र दिये जाते थे।
(c) वर्षा ऋतु के दौरान मठों में प्रवास के समय बौद्ध भिक्षुओं द्वारा किए गए अपराधों की स्वीकारोक्ति का अवसर होता था।
(d) आषाढ़ की पूर्णिमा के अगले दिन बौद्ध भिक्षुओं के एकत्र होने का अवसर होता था जब वे वर्षा ऋतु के आगामी चार महीनों के लिए निश्चित आवास चुनते थे।

50. कश्मीर में कनिष्क के शासनकाल में जो बौद्ध संगीति आयोजित हुई थी उसकी अध्यक्षता किसने की थी?


(a) पार्श्व
(b) नागार्जुन
(c) शूद्रक
(d) वसुमित्र

51. आष्टांगिक मार्ग की संकल्पना, अंग है
(a) 'दीपवंश' के विषयवस्तु का
(b) 'दिव्यावदान' के विषयवस्तु का
(c) महापरिनिर्वाण सुत्त के विषयवस्तु का
(d) धर्मचक्रप्रवर्तन सुत्त के विषयवस्तु का

52. 'मिलिंदपण्हो' (मिलिंद के प्रश्न) राजा मिलिंद और किस बौद्ध भिक्षु के मध्य संवाद के रूप में है?
(a) नागार्जुन
(b) नागभट्ट
(c) कुमारिल भट्ट
 (d) नागसेन


53. महायान बौद्ध धर्म में बोधिसत्व अवलोकितेश्वर को और किस अन्य नाम से जानते हैं?
(a) वज्रपाणि
(b) मंजुश्री
(c) मैत्रेय
(d) पद्मपाणि

54. बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म दोनों ही विश्वास करते हैं कि :
(a) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धांत सही है
(b) मृत्यु के पश्चात् ही मोक्ष संभव है।
(c) स्त्री तथा पुरुष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं।
(d) जीवन में मध्यम मार्ग सवेश्रेष्ठ है

55. बौद्ध धर्म के महायान और हीनयान संप्रदायों में सर्वाधिक मौलिक अंतर कौन-सा है ?
(a) अहिंसा पर बल
(b) जातिरहित समाज
(c) देवी-देवताओं की पूजा
(d) स्तूप पूजा

56. सुमेलित करें-
A. प्रथम बौद्ध संगीति - महाकस्सप
B. द्वितीय बौद्ध संगीति -सब्बकमी
C. तृतीय बौद्ध संगीति - मोग्गलिपत्त तिस्स
D. चतुर्थ बौद्ध संगीति - वसुमित्र

57. निम्न में से कौन-से धर्म पुनर्जन्म में विश्वास करते है ?
1. हिन्दू धर्म, 2. बौद्ध धर्म 3. जैन धर्म
(a) 1, 2 एवं 3
(b) केवल 1
(c) 2 एवं 3
(d) एवं 3

58. बौद्ध संगीतियों के चार आयोजकों का सही क्रम क्या है?
(a) कालाशोक, अजातशत्रु, अशोक, कनिष्क
(b) कनिष्क. अशोक, कालाशोक, अजातशत्रु
(c) अशोक, कालाशोक, अजातशत्रु, कनिष्क
(d) अजातशत्रु, कालाशोक, अशोक, कनिष्क

59. निम्न में से कौन एक त्रिपिटक का अंग नहीं है ?
(a) जातक (b) सुत्त (c) विनय (d) अभिधम्म

60. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित है -
सूची-I                                 सूची-11
A. शुद्धोधन          1. बुद्ध का पिता
B. महामाया           2. बुद्ध की माता
C. महाप्रजापति गौतमी    3. बुद्ध की मौसी विमाता
D. यशोधरा           4. बुद्ध की पत्नी

61. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित है -
सूची-I                          सूची-II
A. चन्ना       1. बुद्ध का सारथी
B. कंठक      2. बुद्ध का प्रिय घोड़ा
C. आलार कलाम 3. बुद्ध के प्रथम गुरुद्वय रुद्रक रामपुत्र
D. निरंजना    4. नदी जिसके तट पर बुद्ध ने संबोधि प्राप्त की

61. कौन सुमेलित नहीं है?

(a) आनद उपालि - बुद्ध के शिष्य
(b) आम्रपाली      - बुद्ध की शिष्या
(c) सुजाता      - कठिन तपश्चर्या के उपरांत बुद्ध को भोजन करानेवाली कन्या


(d) चुन्द - पावा का सुनार, जिसके द्वारा अर्पित भोजन के कारण बुद्ध की मृत्यु हुई
(e) राहुल  - बुद्ध का चचेरा भाई

62. महात्मा बुद्ध किस क्षत्रिय कुल के थे?
(a) शाक्य (b) जांत्रिक (c) कोसल (d) कोल्लि

63. कौन सुमेलित नहीं है-
(a) गौतम - बुद्ध का गोत्र नाम
(b) सिद्धार्थ - बुद्ध के बचपन का नाम
(c) बुद्ध - सम्बोधि प्राप्ति (ज्ञान प्राप्ति) के बाद पड़ा नाम
(d) इनमें से कोई नहीं।

64. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें-
सूची-I                            सूची-II
A. महाभिनिष्क्रमण  1. गृहत्याग की घटना
B. सम्बोधि             2. ज्ञान-प्राप्ति की घटना
C. धर्मचक्रप्रवर्तन    3. सारनाथ में प्रथम उपदेश
D. महापरिनिर्वाण    4. मृत्यु की घटना

65. बुद्ध में वैराग्य भावना किन 4 दृश्यों के कारण बलवती हुई ?
(a) बूढ़ा, रोगी, लाश, संन्यासी
(b) अंधा, रोगी, लाश, संन्यासी
(c) लंगड़ा, रोगी, लाश, संन्यासी
(d) युवा, रोगी, लाश, संन्यासी

66. बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कहाँ दिए ? - Budhha ne sabse jyada updesh kaha diya tha?
(a) श्रावस्ती (b) पावा (c) गांधार (d) उज्जैन

67. 'बुद्धचरित', जिसे बौखों का रामायण' कहा जाता है, के रचनाकार कौन है 

(a) अश्वघोष b) वसुमित्र (c) बुधाष d) जाम

68. 'महाविभाष शाख' के रचयिता है-
(a) वसमित्र
(b) असंग
C) नागार्जुन
D) अस्वाघोष

69. कौन सी बौद्ध रचना गीता के समान पवित्र मानी जाती है
(a) जातक
(b) धम्मपद
(C) पिटक
(D) बानी

70. किसके समय में बौद्ध धर्म स्पष्टता दो स्वतत्र हीनयान' एवं महायान में विभाजित हुआ?
(a) अजातशत्रु
(b) अशोक
(c) कनिष्क
(d) इनमें से कोई नहीं

71. 'योगाचार' या 'विज्ञानवाद' के प्रतिपादक थे
(a) नागार्जुन (b) मैत्रेयनाथ (c) अश्वघोष (d) महाकालय

72. सूची-I को सूची-11 के साथ सुमेलित करें-
सूची-1               सूची-11
A, वज्रपाणि         1, इन्द्र देवता के तुल्य
B, पद्यपाणि         2, अवलोकितेश्वर
C. मंजुश्री           3, बुद्धि की प्रखर करनेवाला
D, अमिताभ         4. स्वर्ग के देवता।

73. भारत से दक्षिण की और के देशों में बौद्ध धर्म का कौन सा संप्रदाय प्रचलित हुआ?
(a) हीनयान
(b) महायान
(c) शून्यवाद
(d) इनमें से कोई नहीं

74. भारत से उत्तर की ओर के देशों में बौद्ध धर्म का जिस संप्रदाय का प्रचलन हुआ, उसका नाम है

(a) हीनयान
(b) महायान
(c) शून्यवाद
(d) इनमें से कोई नहीं

75. बौद्ध धर्म का मूलाधार है
(a) चार आर्य सत्य
(b) आष्टांगिक मार्ग
(c) त्रिरत्न
(d) इनमें से कोई नहीं

76. बौद्ध धर्म में 'त्रिरल' क्या इंगित करता है?
(a) सत्य, अहिंसा, दया
(b) प्रेम, करुणा, क्षमा
(c) बुद्ध, धम्म, संघ
(d) विनय पिटक, सुत्त पिटक, अभिधम्म पिटक।

77. बौद्ध धर्म को भारत में अंतिम राजकीय संरक्षण किस वंश के शासकों ने दिया?
(a) बंगाल के पाल
(b) गुजरात के चालुक्य
(c) अजमेर के चौहान
(d) इनमें से कोई नहीं

78. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए
सूची-I (बौद्ध शिक्षा केन्द्र)    सूची-II (संस्थापक)
A. नालंदा                     1. कुमारगुप्त I (गुप्त वंश)
B. ओदन्तपुरी               2. गोपाल (पाल वंश)
C. विक्रमशिला             3. धर्म पाल (पाल वंश)
D. वल्लभी                  4. भट्टार्क (मैत्रक वंश)


79. महान धार्मिक घटना 'महामस्तकाभिषेक' निम्नलिखित में से किससे संबंधित और किसके लिए की जाती है?
(a) बाहुबली
(b) बुद्ध
(c) महावीर
(d) नटराज

80. वह आद्यतम बौद्ध साहित्य जो बुद्ध के विभिन्न जन्मों की कथाओं के विषय में है, क्या है ?
(a) विनय पिटक
(b) सुत्त पिटक
(c) अभिधम्म पिटक
(d) जातक

81. निम्नलिखित में से कौन-सा बौद्ध पवित्र स्थल निरंजना नदी पर स्थित था ?
(a) बोधगया
(b) कुशीनगर
(c) लुम्बिनी
(d) पावापुरी

82. गौतम बुद्ध का गुरु कौन था ? - Gautam Buddha ke Guru Kaun the?
(a) पाणिनी
(b) आलार कलाम
(c) कपिल
(d) महर्षि पतंजलि

83. प्राचीन भारतीय इतिहास के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से बौद्ध धर्म और जैन धर्म दोनों में समान रूप से विद्यमान था/थे ?

1. तप और भोग की अति का परिहार
2. वेद-प्रामाण्य के प्रति अनास्थाआ?
3. कर्मकाण्डों की फलवत्ता का निषेध

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

84. भगवान बुद्ध की प्रतिमा कभी-कभी एक हस्त मुद्रा युक्त दिखाई गई है, जिसे 'भूमि स्पर्श मुद्रा' कहा जाता है। यह किसका प्रतीक है ?

(a) मार पर दृष्टि रखने एवं अपने ध्यान में विघ्न डालने से मार को रोकने के लिए बुद्ध का धरती का आह्वान
(b) मार के प्रलोभनों के बावजूद अपनी शुचिता और शुद्धता का साक्षी होने के लिए बुद्ध का धरती का आह्वान
(c) बुद्ध का अपने अनुयायियों को स्मरण कराना कि वे सभी धरती से उत्पन्न होते हैं और अंततः धरती में विलीन हो जाते हैं, अतः जीवन संक्रमणशील है
(d) इस संदर्भ में दोनों ही कथन 'a' एवं 'b' सही है

85. राजगृह, वैशाली और पाटलिपुत्र में निम्नलिखित में कौन-सी एक समानता है ?

(a) स्थविरवादियों का पालि धर्मसूत्र वहाँ संकलित हुआ था
(b) अशोक के प्रमुख शिलालेख वहाँ पाए गए
(c) ये स्थान महासंघिकों के बौद्ध धर्मसूत्रों के संकलन से संबंधित हैं
(d) ये वे स्थान हैं जहाँ बौद्ध संगीति हुई थी

86. बुद्ध ने अपने जीवन की अंतिम वर्षा ऋतु कहाँ बिताई थी?

(a) श्रावस्ती में (b) वैशाली में (c) कुशीनगर में (d) सारनाथ में

87. अशोकाराम विहार निम्नलिखित में किस स्थान पर स्थित था?

(a) वैशाली (b) पाटलिपुत्र (c) कोशाम्बी (d) श्रावस्ती


Download PDF - Click Here



Lucent GK PDF, Lucent General Knowlege Question Answer. Lucent History GK Question Answer Discuss in Hindi PDF, General Knowledge on Buddhism, History of Buddhism in Hindi, Buddhism history Hindi, Question and Answer on Buddhism in Hindi, Buddhism Question and Answer in Hindi, Question and Answer on Buddhism, GK Question and Answer on Buddhism, Objective questions on Buddha Dharma, Multiple Choice Question on Buddhism, बौद्ध धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Q&A, Question and Answer on Buddhism in Hindi pdf, MCQ questions on Buddhism in Hindi, Buddhism multiple-choice test in Hindi, Gautam buddha questions in Hindi, Buddhism in Hindi, Buddhism questions and answers, Keyword, important questions on Buddhism, gk questions on Buddhism in Hindi, MCQ on Buddhism for UPSC, Gautam buddha questions in Hindi, Buddhism questions and answers pdf, buddha question and answer in Hindi, MCQ on Buddhism and Jainism pdf, questions on Buddhism UPSC.

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post