Jain Dharma General Knowledge Questions Answers in Hindi
जैनिज़्म
पारंपरिक रूप से जैन धर्म के रूप में जाना जाता है, एक प्राचीन भारतीय धर्म है। जैन धर्म के अनुयायियों को
"जैन" कहा जाता है, एक शब्द जो संस्कृत शब्द जिन (विजेता) से निकला है। और जैन
अपने आध्यात्मिक विचारों और इतिहास का पता लगाते हैं,
चौबीस तीर्थंकर थे, पहले ऋषभनाथ थे, तेईसवें तीर्थंकर पार्श्वनाथ ने 900 ईसा पूर्व में, और चौबीसवें तीर्थंकर महावीर ने लगभग 500 ईसा पूर्व। जैन धार्मिक ग्रंथों को आगम कहा जाता है।
जैन पाँच
मुख्य प्रतिज्ञाएँ लेते हैं: अहिंसा (अहिंसा), सत्य (सत्य), अस्तेय (चोरी न करना), और ब्रह्मचर्य (ब्रह्मचर्य या पवित्रता या यौन निरंतरता)।
जैन धर्म के
चार से पाँच मिलियन अनुयायी हैं, अधिकांश जैन भारत में रहते हैं। भारत के बाहर,
कुछ सबसे बड़े जैन समुदाय कनाडा,
यूरोप, केन्या, यूनाइटेड किंगडम, हांगकांग, सूरीनाम, फिजी और संयुक्त राज्य अमेरिका में मौजूद हैं।
Jain Dharma General Knowledge Questions Answers in Hindi, Jainism GK Questions Answers in Hindi, Lucent GK PDF Download, Ancient History Pdf, Ancient history Jain Dharma PDF Download, About Jain Dharma, Mahavir Jain Dharma, Images, History General Studies MCQ Question on Jain Dharma.
जैन धर्म MCQ/Objective Question Answer
1. महावीर स्वामी का जन्म कब हुआ था?
(a) 568 ईसा पूर्व
(b) 540 ईसा पूर्व
(c) 563 ईसा पूर्व
(d) 483 ईसा पूर्व
2. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था? .
(a) कुण्डग्राम में
(b) पाटलिपुत्र में
(c) मगध में
(d) वैशाली में
3. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था?
(a) शाक्य
(b) जांत्रिक/यांत्रिक
(c) सल्लास
(d) लिच्छवी
4. महावीर की माता कौन थी?
(a) यशोदा
(b) अनोज्जा प्रियदर्षणा
(c) त्रिशला
(d) देवाश्री
5. महावीर का मूल नाम था
(a) सिद्धार्थ
(b) गौतम
(c) वर्धमान
(d) इनमें से कोई नहीं
6. महावीर स्वामी के बेटी का क्या नाम था ?
(a) अयोज्जा (अनवद्या)
(b) अनुजा
(c) संजुता
(d) मंजुतता
7. महावीर ने जैन संघ की स्थापना कहाँ की?
(a) कुण्डग्राम
(b) पावा
(c) वैशाली
(d) वाराणसी
8. जैन धर्म में 'पूर्ण ज्ञान' के लिए क्या शब्द है ?
(a) जिन (b) रत्न (c) कैवल्य (d) निर्वाण
9. तीर्थंकरों के क्रम में अंतिम कौन थे?
(a) ऋषभदेव (1)
(b) पार्श्वनाथ ()
(c) मणिसुव्रत ()
(d) महावीर
10. जैन परम्परा के अनुसार जैन धर्म में कुल कितने तीर्थंकर हुए ?
(a) 20
(b) 22
(c) 24
(d) 14
11. दिलवाड़ा के जैन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) चोलों ने
(b) चंदेलों ने
(c) चौलुक्यों | सोलंकियों ने
(d) राष्ट्रकूटों ने
12. जैन परंपरा के अनुसार महावीर कौन-से तीर्थंकर थे?
(a) तेईसवे
(b) सतवे
(c) बाईसवे
(d) चौबीसवें
13. जैन धर्म का आधारभूत बिन्दु है-
(a) कर्म (b) निष्ठा (c) अहिंसा (d) विराग
14. 'जियो और जीने दो' किसने कहा ?
(a) महावीर स्वामी
(b) गौतम बुद्ध
(c) महात्मा गाँधी
(d) विनोबा भावे
15. स्वामी महावीर का प्रथम (First) शिष्य कौन था ?
(a) जमालि
(b) योसुद
(c) सुजाता
(d) मोगली
16. त्रिरत्न सिद्धांत सम्यक चरित्र,सम्यक धारणा, सम्यक ज्ञान जिस धर्म की महिमा है, वह है
(a) बौद्ध धर्म
(b) ईसाई धर्म
(c) जैन धर्म
(d) इनमें से कोई नहीं
17. निम्नलिखित में से कौन सा स्थल पार्श्वनाथ से संबद्ध होने के कारण जैन सिद्ध । क्षेत्र माना जाता है-
(a) चम्पा
(b) पावा
(c) सम्मेद शिखर
(d) ऊर्जयन्त
18. स्यादवाद सिद्धांत है
(a) लोकायत धर्म का
(b) शैव धर्म का
(c) जैन धर्म का
(d) वैष्णव धर्म का
19. जैन समुदाय में प्रथम विभाजन के बाद श्वेताम्बर संप्रदाय के प्रमुख कौन बने थे
(a) स्थूलभद्र
(b) भद्रबाहु
(c) कालकाचार्य
(d) देवर्षि क्षमाश्रमण
20. प्रथम जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था ?
(a) पाटलिपुत्र
(b) वल्लभी
(c) आबू
(d) पावा
21. द्वितीय जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था ?
(a) पाटलिपुत्र
(b) वल्लभी
(c) आबू
(d) पावा
22. जैन साहित्य का संकलन किस भाषा व लिपि में है ?
(a) संस्कृत व देवनागरी
(b) प्राकृत व अर्धमागधी
(c) पालि व पूर्ण मागधी
(d) संस्कृत व ब्राह्मी
23. निम्न कथनों पर विचार कीजिए
(1) वर्धमान महावीर की माता लिच्छवी के नरेश चेटक की पुत्री थी।
(2) गौतम बुद्ध की माता कोलिय राजवंश की राजकुमारी थी।
(3) 23वें तीर्थकर पार्श्वनाथ बनारस के थे।
इन कथनों में कौन-सा / से सही है | हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) 2 तथा 3
(d) 1, 2 तथा 3
24. कथन (A): जैन धर्म के अहिंसा पर बल ने कृषकों को जैन धर्म अपनाने से रोका।
कारण (R): कृषि में कीटों एवं कीड़ों की हत्या होना शामिल है।
(a) A और R दोनों सही है, R,A की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही है, किन्तु R,A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
25. जैन धर्म श्वेताम्बर एवं दिगम्बर संप्रदायों में कब विभाजित हुआ?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में
(b) अशोक के समय में
(c) कनिष्क के समय में-
(d) इनमें से कोई नहीं
26. स्वामी महावीर के भिक्षुणी संघ की प्रधान कौन थी?
(a) चन्दना (b) खेमा (c) सुजाता (d) त्रिशला
27. जैन दर्शन के अनुसार सृष्टि की रचना एवं पालन-पोषण
(a) सार्वभौमिक विधान से हुआ है
(b) सार्वभौमिक सत्य से हुआ है
(c) सार्वभौमिक आस्था से हुआ है
(d) सार्वभौमिक आत्मा से हुआ है
28. अनेकांतवाद निम्नलिखित में से किसका क्रोड़ (केंद्रीय) सिद्धांत एवं दर्शन है ?
(a) बौद्ध मत (b) जैन मत (c) सिक्ख मत (d) वैष्णव मत
29. किस जैन रचना में सोलह महाजनपदों का उल्लेख मिलता है?
(a) भगवती सुत्त (b) 14 पूर्व (c) आचरांग सूत्र (d) पिटक
30. जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ द्वारा प्रतिपादित चार महाव्रतों में महावीर स्वामी ने पाँचवें महाव्रत के रूप में क्या जोड़ा?
(a) अहिंसा
(b) अस्तेय
(c) अपरिग्रह
(d) ब्रह्मचर्य
31. जैन शिल्पकला के उदाहरण हैं-
1. उड़ीसा का बाघ गुफा, खण्डगिरि, हाथीगुम्फा मंदिर
2. आबू / राजस्थान का दिलवाड़ा मंदिर
3. रणकपुर (जोधपुर के निकट) का चौमुख मंदिर
4. श्रवणबेलगोला कर्नाटक का गोमतेश्वर या बाहुबली की प्रतिमा
(a) 1,2,3 एवं 4
(b) 1,2 एवं 3
(c) केवल 1 एवं 2
(d) केवल 2 एवं 3
32. जैन धर्म को अंतिम राजकीय संरक्षण किस वंश के शासकों ने दिया?
(a) बंगाल के पाल
(b) बंगाल के सेन
(c) गुजरात के चौलुक्य
(d) इनमें से कोई नहीं
33. 'अणुव्रत' शब्द किस धर्म से जुड़ा है ?
(a) जैन धर्म (b) लोकायत मत (c) हिन्दू धर्म (d) बौद्ध धर्म
34. जैन ग्रंथ 'कल्प सूत्र' के रचयिता हैं-
(a) भद्रबाहु (b) स्थूलभद्र (c) हेमचंद्र (d) स्वयंभू
35. 'परिशिष्ट पर्व', जो कि जैन धर्म से संबंधित रचना है, के रचयिता हैं __
(a) भद्रबाहु (b) स्थूलभद्र (c) हेमचंद्र (d) स्वयंभू
36. ऋग्वेद में किन दो जैन तीर्थंकरों का उल्लेख मिलता है ?
(a) ऋषभदेव और अरिष्टनेमि (b) पार्श्वनाथ और निग्रंथनाथपुत्र (c) अश्वजित और संजय वेलट्ठिपुत्त (d) ऋषभदेव और पार्श्वनाथ
37. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए
सूची-I (महावीर के नाम) सूची-II (अर्थ)
A. केवलिन - 1. पूर्ण ज्ञानी
B. जिन - 2.
इन्द्रियों को जीतने वाला
C. महावीर 3.
अपरिमित पराक्रमी
D. निग्रंथ 4.
बंधन रहित
38. महावीर की मृत्यु के बाद जैन संघ का अगला अध्यक्ष कौन हुआ?
(a) गोशाल (b) मल्लिनाथ (c) सुधर्मन (d) वज्रस्वामी
39. महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी?
(a) श्रवणबेलगोला (b) लुम्बिनी (c) कुलगुमलै (d) पावापुरी
40. जैन धर्म को अंतिम राजकीय
संरक्षण किस वंश के शासको ने दिया ?
(a ) गुजरात के चालुक्य
(b ) बंगाल के सेन
(c ) बंगाल के पाल
(d ) आल ऑफ़ अबोवे
Download PDF Click Below Link
KeyWord- Jain Dharma General Knowledge Questions Answers in Hindi, Jainism GK Questions Answers in Hindi, Lucent GK PDF Download, Ancient History Pdf, Ancient history Jain Dharma PDF Download, About Jain Dharma, Mahavir Jain Dharma, Images, History General Studies MCQ Question on Jain Dharma.
Post a Comment