कंप्यूटर की मेमोरी - Memory of a computer in Hindi
मेमोरी कम्प्यूटर का आंतरिक भंडारण (Internal storage) क्षेत्र है केन्द्रीय
प्रोसेसिंग इकाई (CPU) को प्रोसेस करने के लिए
इनपुट डाटा एवं निर्देश (Instruction)
चाहिए, जो कि मेमोरी में
संग्रहित रहता है। मेमोरी में ही संग्रहित डेटा तथा निर्देश का प्रोसेस होता है, तथा आउटपुट प्राप्त होता
है। अतः मेमोरी कम्प्यूटर का एक आवश्यक अंग है।
मेमोरी के प्रकार (Type of Memory)
1. प्राथमिक (Primary) या मुख्य (Main) मेमोरी या Semiconductor (सेमीकंडक्टर)
(I) स्थायी (Non-Volatile)
a. रॉम (ROM)
b. प्रॉम (PRom)
c. ई प्रॉम (EPROM)
d. ई ई प्रॉम (EEPROM)
(II). अस्थायी (Volatile)
a. रैम (RAM)
(III). कैश (Cache)
2. द्वितीयक (Secondary) या सहायक (Auxiliary) या बैकिंग स्टोर (Backing Store) मेमोरी
a. हार्ड डिस्क (Hard Disc)
b. मैग्नेटिक टेप (Magnetic Tape)
c. सीडी रॉम (CD Rom)
d. प्लॉपी डिस्क (Floppy Disc)
e. पेन ड्राइव (Pen Drive)
f. डीवीडी (DVD)
A Memory of a Computer in Hindi |
सेमीकंडक्टर या प्राथमिक या मुख्य मेमोरी या आंतरिक मेमोरी
(Semiconductor or
Primary or Main memory or Internal Memory)
प्राथमिक मेमोरी को अक्सर मुख्य मेमोरी भी कहते हैं, जो कम्प्यूटर के अन्दर
रहता है तथा इसके डेटा और निर्देश का CPU के द्वारा तीव्र तथा प्रत्यक्ष उपयोग होता है।
1.रॉम (ROM) : (ROM) रॉम या रीड ओनली मेमोरी (Read Only Memory) एक ऐसी मेमोरी है जिसमे
संग्रहित डेटा या निर्देश को केवल पढ़ा जा सकता है, उसे नष्ट या परिवर्तित नहीं किया जा सकता है।
यह एक स्थायी (Non-volatile)
मेमोरी होती है जिसका
उपयोग कम्प्यूटर में डेटा को स्थायी रूप से रखने में किया जाता है।
2. रॉम (ROM):- मदरबोर्ड के ऊपर स्थित एक सिलिकॉन चिप (Silicon Chip) है. प्रोग्राम बायोस (BIOS-Basic Input Output System) के नाम से जाना जाता है।
3. प्रॉम (PROM- Programmable Read only Memory)
: यह भी स्थायी मेमोरी है। यूजर द्वारा (User) एक बार प्रोग्राम निर्देश को बर्न (Burn) करने के बाद उसमें
परिवर्तन नहीं हो सकता है। फिर वह साधारण रॉम की तरह व्यवहार करता है।
3.ई-प्रॉम (E-PROM- Erasable Programmable Read
only Memory) : यह भी प्रॉम की तरह स्थायी मेमोरी है। परन्तु बर्निंग की
प्रक्रिया (Burning
Process) पराबैंगनी किरणों की सहायता से दहराई जा सकती है। इसे
पराबैंगनी ई-प्राम (Ultravoilet
E-PROM) भी कहते हैं।
4.ई-ई-प्रॉम (EEPROM-Electrically Erasable
Programmable Read only Memory): यह भी ई-प्रॉम की तरह स्थायी मेमोरी है, परन्तु बर्निंग प्रक्रिया
विद्युत पल्स की सहायता से फिर से की जा सकती है।
5. कैश मेमोरी (Cache Memory) : यह केन्द्रीय प्रोसेसिंग
इकाई (CPU) तथा मुख्य मेमोरी के बीच
का भाग है जिसका उपयोग बार-बार उपयोग में आने वाले डेटा और निर्देशों को संग्रहित
करने में किया जाता है। जिस कारण मुख्म मेमोरी तथा प्रोसेसर के बीच गति अवरोध दूर
हो जाता है, क्योंकि मेमोरी से डेटा
पढ़ने की गति CPU के प्रोसेस करने की गति
से काफी मन्द होती है।
6. रैम (RAM-Random Access Memory): कम्प्यूटर में सबसे
ज्यादा उपयोग होने वाला यह मेमोरी है। यह अस्थायी (volatile) मेमोरी है, अर्थात् अगर विद्युत सप्लाई बंद हो जाती है तो इसमें
संग्रहित डेटा (सूचना) भी खत्म हो जाती है।
द्वितीयक मेमोरी (Secondary Memory) :- इसे सहायक (Auxiliary) तथा बैकिंग स्टोरेज (Backing Storage) मेमोरी भी कहते हैं। चूंकि मुख्य मेमोरी अस्थाई (volatile) तथा सीमित क्षमता वाले होते हैं इसलिए द्वितीयक मेमोरी को बड़ी मात्रा में स्थायी (non-volatile) डेटा मेमोरी के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
1.हार्ड डिस्क (Hard Disk) : हार्ड डिस्क CPU के अन्तर्गत डेटा स्टोर
करने की प्रमख डिवाइस होती है। यह दूसरे डिस्क की तुलना में उच्च संग्रहण क्षमता, विश्वसनीयता तथा तीव गति
प्रदान करता है। हार्ड डिस्क 10GB, 20GB, 40 GB, 80 GB आदि क्षमता में उपलब्ध
रहता है
2. सीडी रॉम (CDROM- Compact DiscRead Only Memory):
सी डी रॉम को डिस्क भी
कहा जाता है। ऑप्टिकल डिस्क के ऊपर डेटा को स्थायी रूप से अंकित जाता है। सीडी में
अंकित डेटा (Recording) मिट नहीं सकती है।
रिकॉर्डेड डेटा को पढ़ने के लिए कम तीव्रता वाले लेजर बीम का उपयोग किया जाता है।
3. सीडी-आर/डब्ल्यू (CD-Read/Write) : सीडी आर/ डब्ल्यू (Compact Disc-rewritable) भी ऑप्टिकल डिस्क है
परन्तु इसमें संग्रहित डेटा को मिटाया या परिवर्तित किया जा सकता है
4.मग्नेटिक टेप (Magnetic Tape) : यह सबसे सफल बैकिंग
स्टोरेज माध्यम है।
5. फ्लॉपी डिस्क (Floppy Disk): ये मुख्यतः तीन आकारों 8 इंच. 525 इंच में आता है। धूल या
खरोंच से बचाने के लिए डिस्क प्लास्टिक के कवर रहता है। डेटा को पढ़ने या लिखने के
लिए कवर के ऊपर बने छेद (Slot)
का उपयोग जाता है।
ज्यादातर डिस्क ड्राइव में रीड-राइट (Read/Write) हेड डिस्क के सतह से संपर्क में होते हैं। जो
पढ़ने तथा लिखने के बाद हट जाते हैं जिसके फलस्वरूप टेप को नुकसान नहीं होता है।
6.डी वी डी (DVD): डी वी डी Digital versatile disc या Digital video disc का। संक्षिप्त नाम है। यह
ऑप्टिकल डिस्क तकनीक के CD-रॉम की तरह होता है।
इसमें न्यूनतम 4.7 GB डेटा, एक पूर्ण लम्बाई की फिल्म
संग्रहित किया जा सकता है। डी वी डी सामान्यतः। फिल्मों और अन्य मल्टीमीडिया
प्रस्तुतियों को डिजिटल रूप में प्रस्तुत करने का एक माध्यम है।
यह एकतरफा या दोतरफा (Single or Double sided) होता है और हर तरफ में एक
या दो। परत में डेटा संग्रह कर सकता है। दो तरफा दो परत वाले DVD में 17GB विडियो ऑडियो या अन्य
जानकारियों को संग्रह किया जा सकता है।
7. पेन डाइव (Pen Drive) : यह छोटे की रिंग (Keyring) के आकार का होता है तथा
आसानी से यू एस बी (USB
Universal Serial Bus) संगत प्रणालियों के बीच फाइलों के स्थनांतरण तथा संग्रहण
करने के लिए उपयोग होता है। यह भिन्न-भिन्न क्षमताओं में उपलब्ध है। इसे पीसी के USB पोर्ट में लगाकर (Plug) उपयोग। किया जाता है। इसे
फ्लैश ड्राइव भी कहते हैं। यह ई-ई प्रॉम मेमोरी का एक उदाहरण है।
8. फ्लैश मेमोरी (Flash memory): इसे फ्लैश रैम भी कहा
जाता है। इसका उपयाग सलुलर फोन, डिजिटल कैमरा डिजिटल इसे फ्लैश रैम भी कहा जाता है। इसके
मिटाया सेट टॉप बॉक्स इत्यादि में होता है।
1. सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को। क्या कहते हैं ?
(a) कानफिगरेशन
(b) डाउनलोड
(c) स्टोरेज
(d) अपलोड
(e) इनस्टॉलेशन
2. आपके कंप्यूटर में निम्नलिखित में से कौन-सा मेमरी दर्शाता है ?
(a) RAM
(b) DSL
(c) USB
(d) LAN
(e) CPU
3. ऐसे ऐप्लिकेशन्स के लिए मैग्नेटिक टेप प्रेक्टिकल नहीं है जिनमें डाटा शीघ्र रिकाल किया जाना है, क्योंकि टेप......
(a) रैडम एक्सेट मीडियम
(b) सिक्वेंशियल एक्सेस मीडियम
(c) रीड-ओन्ली मीडियम
(d) फ्रेजाइल और आसानी डैमेज्ड
(e) महंगा स्टोरेज मीडियम
4. कम्प्यूटर में कितने प्रकार की मेमोरी पायी जाती है ?
(a) चार
(b) आठ
(c) एक
(d) दो
(e) तीन
5. कम्प्यूटर के स्टोरेज डिवाइस हैं-
(c) रैम
(b) कंट्रोल का संकलन
(a) ए० एल० यू०
(d) माउस
6. कम्प्यूटर के जिस भाग में डाटा एवं प्रोग्राम रखे जाते हैं, उसे क्या कहत ह ।।
(c) सॉफ्टवेयर
(a) प्रासेसर
(d) हार्डवेयर
(b) मेमोरी
7. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है?
(a) इंटरनल
(b) एक्सटर्नल
(c) वोलाटाइल
(d) 1एवं?
(b) मेमोरी
(c) 1 तथा 2 दोनों
8. रैन्डम एक्सेस मेमोरी निम्नांकित में से किसे कहा जाता है?
(a) रैम
(b) रोम
(c) पी-रोम
(d) उपर्युक्त सभी (e) इनमें से कोई नहीं
9. सुपर कम्प्यूटर के प्लॉपी की क्षमता क्या है?
(a) 400M
(b) 500M
(c) 600M
(d) 700M
10. फ्लैश क्या है?
(a) सॉफ्टवेयर
(b) हॉर्डवेयर
(c) ROM
(d) RAM
11. निम्न में से कौन RAM नहीं है?
(a) FLASH
(b) DRAM (Dynamic Ram)
(c) SRAM (Static Ram)
(d) PRAM
12. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवायसों का उपयोग किया जाता है
(a) Cache
(b) Flash
(c) Rom
(d) Buffer
13. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है?
(a) प्राइमरी
(b) सेकेंडरी
(d) वर्चुअल
(e) इनमें से कोई नहीं
14. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है?
(a) डिस्क
(b) रैम
(c) फ्लापी
(d) सी० डी०
15. सी० डी० को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(a) ऑब्जेक्ट डिस्क
(b) प्रोजेक्ट डिस्क
(c) ऑप्टिकल डिस्क
(d) उपर्युक्त सभी
16. .......... RAM का एक प्रकार नहीं है।
(a) मेगाबाइट
(b) 64 मेगाबाइट
(c) 574 मेगाबाइट
(d) 32 मेगाबाइट
17. सीडी रोम का उपयोग होता है?
(a) काम्पेक्ट डिस्क को रीड करने में
(b) संगीत सुनने में
(c) किसी भी सॉफ्टवेयर में
(d) डिजिटल इन्फारमेशन को नियंत्रित करने में
18. कंप्यूटर का कौन सा भाग फाइलों की केवल अस्थाई स्टोरेज उपलब्ध कराता है ?
(a) ROM मेमरी
(b) RAM मेमरी
(c) हार्ड ड्राइव
(d) मदर बोर्ड
(e) प्रोसैसर
19. CD-ROM का पूर्ण रूप है-
(a) कोर डिस्क रीड ओनली मेमोरी
(b) कम्पेक्ट डिस्क-रीड ओनली मेमोरी
(c) सरक्यूलकर डिस्क रीड ओनली मेमोरी
(d) उपर्युक्त तीनों
20. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है-
(a) बाइट
(b) बग
(d) घन मीटर
21. कम्प्यूटर के संदर्भ में RAM का तात्पर्य है-
(b) रैन्डम एक्सेस मेमोरी
(a) रीसेन्ट एण्ड एन्शियेन्ट मेमोरी
(C) रीड एण्ड मेमोरी
(d) रिकॉल ऑल मेमोरी
22. कम्प्यूटर हार्डवेयर जो आँकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भण्डारण कर सकता है-
(a) चुम्बकीय टेप
(b) डिस्क
(c) उपर्युक्त दोनों
23. मेमोरी (Memory) शब्द किससे संबंधित है ?
(c) इनपुट से
(a) लॉजिक से
(d) स्टोरेज से
(b) बिट
(c) a, b दोनों
(b) कंट्रोल से
24. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है।
(a) प्राइमरी
(b) सेकेंडरी
(c) डिवाइस
(d) डायरेक्ट मेमोरी
25. निम्नलिखित में से किस मैमोरी यूनिट को प्रोसेसर द्वारा अधिक तेजी से अभिगम किया जा सकता है?
(a) आर. ए. एम.
(b) आर. ओ. एम.
(c) वर्चुअल मैमोरी
(d) केश मैमोरी
26. स्टोरेज डिवाइस कौन-सी नहीं है ?
(a) CD
(b) DVD
(c) फ्लॉपी डिस्क
(d) प्रिंटर
(e) हार्ड डिस्क
27. निम्नलिखित में से क्या द्वितीयक संचय यूनिट नहीं है?
(a) रैम
(b) डीवीडी
(c) फ्लॉपी
(d) चुम्बकीय टेप
28. डीवीडी (DVD) क्या है?
(a) डिजिटल वीडियो डिस्क
(b) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क
(c) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
(d) डाइनेमिक वीडियो डिस्क
Multiple Choice Question on Computer in Hindi
प्रोसेस्ड डेटा किसे कहा जाता है ?
–आउटपुटक
कौन कम्प्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है ? -कंट्रोल यूनिट
किसके द्वारा इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किया जाता है ? -सी, पी, यू.द्वारा
कौन कम्प्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है ? -कंट्रोल यूनिट
किसके द्वारा इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किया जाता है ? -सी, पी, यू.द्वारा
कम्प्यूटर के भाग जो जोड़, घटाव, गुणा, भाग तथा तुलनात्मक कार्य करता है -कंट्रोल
आउटपुट क्या है ? -वह जो प्रोसेसर यूजर को द
प्रथम गणना यंत्र (Calculating
device) कौन है --अबैकस
पैकमैन नामक प्रसिद्ध कम्प्यूटर किस काम के लिए बना था ?
-खेल के
किसने प्रथम मैकेनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?
-ब्लेज पास्कल ने
किसने पंच कार्ड का आरम्भ किया ?
-हरमैन हौलर्थ
वह कम्प्यूटर जिसका निर्माण प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर से पहले हुआ था ? -विद्युत- एनालॉग कम्प्यूटर है
कम्प्यूटर का बुनियादी संरचना का विकास किसने किया था ? -चार्ल्स बैबेज ने
कौन-सा कम्प्यूटर सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा है। -सुपर कम्प्यूटर
कौन-सा कम्प्यूटर सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाता है ? -डिजिटल कम्प्यूटर
अंकीय कम्प्यूटर कितनी गणनाएँ प्रति सेकण्ड कर सकता है ? -करोड़ों
सुपर मिनी कम्प्यूटर में कितनी संक्रियाएँ प्रति सेकेण्ड समाहित होती है ? -पाँच लाख
सर्वप्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?
-जोसेफ मेरीन
किसे 'कम्प्यूटर का पितामह' कहा जाता है? -चार्ल्स बैवेज को
कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?-वॉन न्यूमान।
सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई? -1946 ई. म
इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?
-जे. एस. किल्बी ने
इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है ? -सिलिकॉन का
चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत चढी रहती है ?
-आयरन ऑक्साइड की
7 सुपर कम्प्यूटर अन्य कम्प्यूटरों से किस संदर्भ में भिन्न होते हैं ?
-परिकलन क्षमता एवं वृहत् स्मृति भंडार में
आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है ? -द्विआधारी अंक पद्धति
भारत में विकसित 'परम सुपर कम्प्यूटर' का विकास किस संस्था ने किया है ? –C-DAC
एकीकृत परिपथ (I.C.) के आविष्कार से किस पीढ़ी का जन्म हुआ ? -तृतीय पीढ़ी
चतुर्थ पीढ़ी का मुख्य अवयव क्या था ? -वृहद् एकीकृत परिपथ
एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को क्या कहते हैं ?-इंटीग्रेटेड सर्किट
आउटपुट डिवाइस के प्रकार है। -मॉनीटर और प्रिन्टर
ऑब्जेक्ट की प्रोपर्टीज में एक्सेस करने के लिए यूज की जाने वाली माउस टेकनीक है -राइट क्लिकिंग
सर्वाधिक सामान्य इनपुट डिवाइस है -कीबार्ड और माउस
कम्प्यूटर की समस्त सूचनाएँ या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है । -मॉनीटर
की-बोर्ड में 'फक्शन-की' की संख्या कितनी होती है? -बारहा
किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ? -डाट मैट्रिक्स प्रिंटर द्वारा
कम्प्यूटर में 'की-बोर्ड' का क्या काम है ? -इनपुट करना
ऑपरेटर के द्वारा किये गये कार्य कम्प्यूटर के किस भाग में दिखाई देते -वी. डी. यू.
Download PDF - Click Here
The memory of a computer in Hindi, Memory of a Computer, The memory of Computer, Memory of the Computer, Primary memory of a computer, The primary memory of the computer, Secondary memory of a computer, What is a
computer, Characteristics of Computer, Uses of Computer in Hindi, Objective
Type Question On Computer, What is Computer in Hindi, Computer Meaning in
Hindi, Computer in Hindi Meaning, The computer of Full Form, Computer Full
Form, Computer Notes in pdf, Computer pdf notes, Computer notes pdf, Computer
MCQs Question, Computer MCQ, computer awareness for banking exams, computer
notes pdf for banking exams
Post a Comment