Input and Output Devices Computer & MCQ Question in Hindi

Input and Output Device Computer


इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस (Input and Output Device) :- कम्प्यूटर में इनपुट तथा आउटपुट दोनों उपकरण होते हैं। जिन यंत्रों के द्वारा डेटा इनपुट किया जाता है अर्थात् जिन यंत्रों से आँकड़ेंशब्द या निर्देश मेमोरी में डाले जाते हैंइनपूट डिवाइस कहलाते हैं। दूसरे शब्दों में ये ऐसे यंत्र हैं जिनके द्वारा हम कम्प्यूटर को निर्देश देते है और कम्प्यूटर उन पर प्रोग्राम के अनुरूप कार्य करता है। जैसे कि की-बोर्डमाउस आदि ।

 डिवाइसेस की सूची - List of Input Devices


1. की-बोर्ड (Key-Board)

2. माउस (Mouse)

3. ट्रैकबॉल (Trackball)

4. जॉयस्टिक (Joystick)

5. स्कैनर (Scanner)

6. माइक्रोफोन (Microphone)

7. वेब कैम (WebCam)

8. बार कोड रीडर (Bar Code Reader)

9. ओ सी आर (OCR-Optical Character Reader)

10. एम आई सी आर (MICR-Magnetic Ink Character Reader)

11. ओ एम आर (OMR-Optical Mark Reader)

12. किमबॉल टैग रीडर (Kimball Tag Reader)

13. स्पीच रेकग्निशन सिस्टम (Speech Recognition System)

14. लाइट पेन (Light Pen)

15. टच स्क्रीन (Touch Screen)

Input and Output Devices Computer
Input and Output Devices Computer


1. की बोर्ड (Key Board): की-बोर्ड किसी भी कम्प्यूटर की प्रमुख इनपुट डिवाइस है। जिनक प्रयोग से कम्प्यूटर में टेक्स्ट तथा न्यमैरिकल डेटा निवेश (entry) करने केई लिए की जाती है

2.माउस (Mouse): डगलस सी इंजेल्वरर्ट ने 1977 मे माउस का आविष्कार किया था। इसमें लेफ्ट बटन, राइट बटन और बीच में

एक स्क्रोल व्हील होता है। माउस दो बटन, तीन बटन तथा ऑप्टिकल भी होते हैं।

3. ट्रैकबॉल (Trackball) : यह माउस का ही एक विकल्प है। इसके ऊपर एक बॉल होता है जिसे हाथ से घुमाकर प्लाइंटर की दिशा में परिवर्तन किया जाता है। मुख्यतः इसका उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र में, कैड (CAD) तथा कैम (CAM) में किया जाता है।

4.जॉयस्टिक (Joystick) :- यह एक इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग विडियो तथा कम्प्यूटर गेम खेलने में होता है। इसकी भी कार्य प्रणाली ट्रैक बॉल की
तरह होती है, केवल बॉल की जगह। इसमें एक छड़ी (Stick) लगी होती है।

5. स्कैनर (Scanner):- स्कैनर उपयोग टेक्स्ट (Text) या चित्र (Image) को डिजिटल रूप में परिवर्तित करने में होता है

6. माइक्रोफोन (Microphone):- माइक्रोफोन इनपुट डिवाइस का प्रयोग किसी भी आवाज को रिकार्ड करने में होता है।

7. वेबकैम (Webcam):-  वेबकैम प्रयोग इंटरनेट पर फोटो देखने तथा फोटो लेने के लिए होता है। इसका उपयोग कर इंटरनेट की सहायता से दूर बैठे आदमी का फोटो देख सकते हैं, परन्तु दूसरे व्यक्ति के पास भी webcam उपलब्ध होना चाहिए। यह डिजिटल कैमरे की तरह होता है जिसे कम्प्यूटर से जोड़कर इनपुट डिवाइस के रूप में उपयोग होता है।

8. बार कोड रीडर (Bar Code Reader):- बार कोड रीडर  Point of sales डेटा रिकॉर्डिंग है। आजकल बार कोड रीडर का उपयोग सुपर मार्केट, पुस्तकालय, बैंक तथा पोस्ट ऑफिस में भी किया जाता है।

9. ओ सी आर (OCR-Optical Characters Recognition):- OCR टाइप या हाथ से लिखे हुए डेटा को भी पढ़ सकता है।  इसका उपयोग कागजी रिकॉर्ड को electric filing तथा स्कैन चालान को स्प्रेडशीट में परिवर्तित करने में होता है।

10. एम आई सी आर (MICR-Magnetic Ink Character Reader): खास चुम्बकीय स्याही से लिखे अक्षरों या डाक्यूमेंट को MICR द्वारा पढ़ा जाता है, या कम्प्यूटर में संग्रह किया जाता है। बैंकों में इस तकनीक का व्यापक उपयोग होता है।

11. ओ एम आर (OMR-Optical Mark Reader): OMR प्रयोग फार्म या कार्ड पर विशिष्ट स्थानों पर डाले गये चिह्नों को पढ़ने में होता है। इसमें उच्च तीव्रता वाले प्रकाशीय किरणों को डालकर चिह्नों को पढ़ा जाता है। इसका उपयोग लॉटरी टिकट, ऑफिसियल फार्म तथा वस्तुनिष्ठ उत्तर पुस्तिकाओं को जाँचने में होता है।

12. किमबॉल टैग रीडर (Kimball Tag Reader): किमबॉल टैग एक छोटा-सा कार्ड है। जिसमें छेद पंच रहते हैं। जैसे किसी दुकान में कपड़े में कार्ड लगा रहता है जिसे खरीदने । बाद निकाल दिया जाता है और कम्प्यूटर केन्द्र में प्रोसेसिंग के लिए भेज दिया जाता है।

13. स्पीच रिकग्निशन सिस्टम (Speech Recognition System):- माइक्रोफोन या टेलीफोन द्वारा बोले गये शब्दों के सेट को पकड़कर ध्वनि में परिवर्तित
करने की क्रिया है ।

14.प्रकाशीय कलम (Light Pen): यह एक इनपुट डिवाइस है। इसका उपयोग (direct), स्क्रीन पर कुछ भी लिखने, चित्र बनाने में होता है।

15. टच स्क्रीन (Touchscreen):- जब हम इस स्क्रीन को स्पर्श करते हैं तो यह पता लगा लेता है कि हमने इसे कहाँ स्पर्श किया है। इसका उपयोग बैंकों में एटीएम तथा सार्वजनिक सूचना केन्द्रों में स्क्रीन पर उपलब्ध विकल्पों का चयन करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग संगीत सुनने के लिए होता है।

आउटपुट डिवाइस (Output Devices) -  ये ऐसे उपकरण हैं जो प्रोसेस के उपरांत रिजल्ट देते या प्रदर्शित करते हैं। इसके द्वारा कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेड जानकारी को देखते या ग्रहण करते हैं।

आउटपुट डिवाइस की सूची- List of Output Devices


1. मॉनिटर (Monitor)

2. प्रिन्टर (Printer)

3. स्पीकर (Speaker)

4. प्लॉटर (Plotter)

5. स्क्रीन इमेज प्रोजेक्टर (Screen Image Projector)

1. मॉनिट (Monitor):- यह एक आउटपुट डिवाइस है जो चित्र या प्रोसेस इनपुट क का स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है। यह कम्प्यटर तथा यूजर के बीच संबंध स्थापित करता है ।

2. प्रिंटर (Printer):- प्रिंटर द्वारा सॉफ्ट कॉपी का प्रिंटेड कॉपी या हार्ड कॉपी कागज पर प्राप्त होता है ।

3.स्पीकर (Speaker):- यह भी एक आउटपुट डिवाइस है जो अक्सर मनोरंजन के लिए उपयोग में आता है। यह ध्वनि के रूप में आउटपुट देता है। इसके लिए सी पी यू (CPU) में साउन्ड कार्ड का होना आवश्यक है। इसका उपयोग प्रायः संगीत या किसी तरह की ध्वनि सुनने में होता है।

4. प्लॉटर (Plotter): यह एक आउटपुट डिवाइस है, जिसका उपयोग ग्राफ प्राप्त के लिए होता है। मुख्यतः इसका उपयोग इंजीनियर, चिकित्सक, वास्तुविद, सिटी प्लानर आ करते हैं। यह ग्राफ तथा रेखाचित्र जैसे आउटपुट प्रदान करता है।

5. स्क्रीन इमेज प्रोजेक्टर (Screen Image Projector) : यह एक हार्डवेयर डिवाइस जो बड़े सतह या पर्दे पर चित्रों को दिखाता है। सामान्यतः इसका उपयोग प्रस्तुतियों और बैठक (Presentation and Meetings) में किया जाता है, जो एक बड़ी छवि के रूप में दिखा जाता है जिसे बड़े हॉल में बैठे हर कोई देख सके।

Objective Type Question answer on Input and Output Device in Hindi, MCQ Question Computer in Hindi.


1. 'डॉट मैट्रिक्स' किस उपकरण की किस्म है?
(a) स्कैनर
(b) प्रिन्टर
(c) की बोर्ड
(d) माउस

2. टैब कुंजी (की) का प्रयोग किसलिए होता है ?
(a) कर्सर को स्क्रीन पर चलाने के लिए
 (b) पैराग्राफ इंडेंट करने के लिए
(c) कर्सर को स्क्रीन पर नीचे ले जाने के लिए
(d) केवल (a) और (b)

3.  कम्प्यूटर की समस्त सूचनाएँ या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है?
(a) मानीटर
(b) की बोर्ड
(c) ए.एल.यू
(d) सी.पी.यू.
(e) प्रिंटर

4. निम्नांकित में से कौन एक प्रकार का माउस है ?
(a) मैकेनिकल, जनरल
(b) ऑप्टिकल, मैकेनिकल
(c) फुल डुप्लेक्स
(d) ऑटोमेटिक

5. की-बोर्ड में फक्शन-की' की संख्या कितनी होती है ?
(a) 14
(b) 13
(c) 12
(d) 15
(e) 16

6. ...........में प्रिंटिंग हेड और कागज का सम्पर्क होता है।
 (a) नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर
(b) इम्पैक्ट प्रिंटर
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) थर्मल प्रिंटर

7. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?
(a) लेजर प्रिंटर
(b) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
(c) लाईन प्रिंटर
 (d) प्लॉटर

8. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?
(a) ज्वाय स्टिक
(b) मैग्नेटिक टेप
(c) मॉनीटर
(d) मैग्नेटिक डिस्क

9. कम्प्यूटर में 'की-बोर्ड' का क्या काम है?
(a) छापना
(b) टाइप करना
(c) इनपुट करना
d) उपर्युक्त सभी

10. की बोर्ड किस प्रकार का डिवाईस है?
(a) आउटपुट
(b) इनपुट
(c) दोनों
(d) डिवाइस नहीं है
(e) आउटपुट तथा इनपुट के बीच

11. कम्प्यूटर की बोर्ड में (F) से प्रयोग होने वाले फंक्शन बटनों की संख्या कितनी होती है।
(a) नौ
(b) दस
(c) ग्यारह
(d) बारह
(e) बीस

12. निम्न में से कौन उच्चतम गुणवत्ता वाली आउटपुट प्रदान करता है ?
(a) Impact Printers
(b) Non Impact Printers
(c) Plotters
(d) 1 तथा 2 दोनों
(e) Non-Plotters

13. ऑपरेटर के द्वारा किये गए कार्य कम्प्यूटर के किस भाग में दिखायी देते हैं?
(a) सी० पी० यू०
(b) वी० डी० यू०
(c) ए० एल० यू०
(d) आई० बी० एम०
(e) इनमें से कोई नहीं

14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आउटपुट का माध्यम है?
(a) स्कैनर
(b) माउस
(c) प्रिन्टर
(d) की बोर्ड

15. अंकीय कोर्ड के माध्यम (digital form) से कम्प्यूटर में इनपुट करने का कौन-सा साधन
(a) की बोर्ड
(b) मानीटर
(c) स्कैनर
(d) माउस
(e) इनमें से कोई नहीं

16. कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौडाई की लाइनों वाले कोड को क्या कहते।।
(a) ASCII कोड
(b) मैग्नेटिक टेप
(c) OCR स्कैनर ।
(d) बार कोड

17. निम्न में से आउटपुट डिवाइस कौन है ?
(a) प्रिन्टर
(b) मॉनीटर
(c) माउस
(d) 1 तथा 2 दोनों

18. डेटा किस रूप में हो सकते है ?
(a) अलिखित
(b) लिखित
(c) अश्रव्य
(d) चाक्षुष (visual)
(e) a तथा b दोनों

19. कम्प्यूटर तथा मानव का संपर्क......... के द्वारा होता है
(a) इनपुट एवं आउटपुट
(b) इनपुट
(c) आउटपुट
(d) सीपीयू

20. इनमें से कौन इनपट डिवाइस नहीं है?
(a) माउस
(d) वी०डी०यू०
(c) आइकॉन
 (c) लाईट-पेन
(b) की-बोर्ड

21. माउस का कौन-सा बटन सामान्यतया OK के लिए उपयोग में लाया जाता है।
(a) बायाँ
(b) दायाँ
(c) बीच वाला
(d) व्हील

22. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर (Printer) है-
(a) लेजर प्रिन्टर
(b) जेट प्रिन्टर
(c) थर्मल प्रिन्टर
(d) डेजी ह्वील प्रिन्टर (e) इनमें से कोई नहीं

23. L.C.D. का पूरा नाम क्या होता है ?
(a) Lead Crystal Device (b) Light Central Display
(c) Liquid Central Display
(d) Liquid Crystal Display
(e) इनमें से कोई नहीं

24. कम्प्यूटर सिस्टम में ............ के माध्यम से टेक्सट और न्यूमैरिकल डाटा प्रवेश कराने ।
पद्धति सर्वाधिक सामान्य पद्धति है-
(a) की-बोर्ड
(b) स्कैनर
(c) प्रिन्टर
(d) प्लॉटर
(e) इनमें से कोई नहीं

25. आउटपुट डिवाइसेज निम्नलिखित संभव बनाते हैं-
(a) डाटा देखना या प्रिन्ट करना
(b) डाटा स्कैन करना
(c) डाटा इनपुट करना
(d) डाटा भेजना

26. डाक्यूमेंट की हार्ड कॉपी ........... की जाती है।
(a) प्रिन्टर पर प्रिंट
(b) फ्लापी पर स्टोर
(c) CD पर स्टोर
(d) हार्ड डिस्क में स्टोर

27. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस होते हैं ? .
(a) माउस, की-बोर्ड, मॉनीटर
(b) माउस, की-बोर्ड, प्रिन्टर
(c) माउस, की-बोर्ड, प्लॉटर

(d) माउस, की-बोर्ड, स्कैनर
(e) इनमें से कोई नहीं

28. निम्नलिखित में से किस समुह में केवल आउटपुट डिवाइस हैं?
(a) स्कैनर प्रिन्टर मॉनीटर
(b) की-बोर्ड, प्रिन्टर मॉनीटर
(c) माउस, प्रिन्टर, मॉनीटर
(d) प्लॉटर, प्रिन्टर, मॉनीटर

29. कम्प्यूटर के मेमोरी में डाला गया (Enter) कोई आँकड़ा या निर्देश को ..... माना जाता है।
(a) स्टोरेज
(b) आउटपुट
(c) इनपुट
(d) सूचना

30. कम्प्यूटर के मेमोरी में डाल गये कार्य को प्रदर्शित करता है?
(a) RAM
(b) प्रिन्टर
(c) मॉनिटर
(d) ROM

31. नंबर पैड डिरेक्सनल एरो के रूप में कार्य कराने के लिए आप ......... 'की' दबाते हैं |
(a) नम लॉक
(b) कैप्स लॉक
(c) एरो लॉक
(d) शिफ्ट

32. स्कैनर ........... स्कैन करता है।
(a) पिक्चर्स
(b) टेक्स्ट
(c) पिक्चर्स और टेक्स्ट दो।
(d) न पिक्चर्स न टेक्स्ट

33. Ctrl, Shift और Alt को ...........कुंजियाँ कहते हैं।
(a) मोडिफायर
(b) फॅक्शन
(c) अल्फा न्यूमेरिक
(d) एडजस्टमेंट

34. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को .......... कहते हैं।
(a) प्राइसेस
(b) OCR
(c) स्कैनर्स
(d) बारकोडस

35. MICR में C का पूरा रूप क्या है?
(a) कोड
(b) कलर
(c) कम्प्यूटर
(d) कैरेक्टर

36. कम्प्यूटर प्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस है ?
(a) इनपुट
(b) आउटपुट
(c) सॉफ्टवेयर
(d) स्टोरेज
(e) इनमें से कोई नहीं

37....... एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है।
(a) प्रिंटर
(b) मॉनिटर
(c) स्कैनर
d) सैंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट

38. निम्न में से किस तरह के वर्ग में की बोर्ड शामिल होगा?
(a) प्रिंटिंग डिवाइस
(b) आउटपुट डिवाइस
(c) पाइंटिंग डिवाइस
(d) स्टोरेज डिवाइस
(e) इनपुट डिवाइस

39. आउटपुट डिवाइस का प्रयोग करके आप ...... कर सकते हैं।
(a) डाटा इनपुट
(b) डाटा स्टोर
(c) डाटा स्कैन
(d) डाटा व्यू या प्रिंट

40. कंप्यूटर के लिए ग्राफिकल इमेज और पिक्चर निम्न में से कौन डाल सकता है?
(a) प्लॉटर
(b) स्कैनर
(c) माउस
(d) प्रिंटर
(e) कीबोर्ड

41. किन कंजियों से नंबर जल्दी टाइप किए जा सकते हैं ?
(a) कंट्रोल, शिफ्ट एवं आल्ट
(b) फंक्शन कुंजियां
(c) न्यूमरिक की पैड
(d) ऐरो कुंजियां

42.... का प्रयोग हाथ से लिखे या मुद्रित टेक्स्ट को डिजिटल इमेज बनाने के लिए किया जाता है जिसे मेमरी में स्टोर किया जाता है।
(a) प्रिंटर
(b) लेजर बीम
(d) टचपैड
(e) कीबोर्ड

43. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जाता है?
(a) जिग जैग
(b) हॉरिजॉन्टली
(c) वर्टिकली
(d) केंद्र से सबसे दूर के कोने तक
(c) स्कैनर
(e) डायगोनली

44. कंप्यूटरों के लिए प्राथमिक आउटपुट डिवाइस कौन-सी है?
(a) स्कैनर
(b) प्रिंटर
(c) कीबोर्ड
(d) माउस
(e) मानिटर

45. वे कौन सी डिवाइसें हैं जो जानकारी एंटर करती है और कम्प्यूटर के साथ कम्युनिकेट कर देती हैं?
(a) सॉफ्टवेयर
(b) आउटपुट डिवाइसें
(c) हार्डवेयर
(d) इनपुट डिवाइसों
(e) इनपुट/आउटपुट डिवाइसे

46. कम्प्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाला इनपुट डिवाइस है ......
(a) प्रिंटर
(b) माउस
(c) की-बोर्ड
(d) टचपैड
(e) स्कैनर

47. माउस किस प्रकार का डिवाइस है ?

(a) स्टोरेज
(b) आउटपुट
(c) सॉफ्टवेयर
(d) इनपुट
(e) इनपुट/आउटपुट

48. निम्नलिखित में से कौन सा आउटपुट और इनपुट डिवाइस दोनों ही है ?
(a) प्रिंटर
(b) स्पीकर
(c) मोडम
(d) मॉनीटर
(e) स्कैनर

49. मेमरी में स्टोर्ड डिजिटल इमेज बनाने के लिए हस्तलिखित या मुद्रित टेक्स्ट पढ़ने के लिए  यूज किया जाता है।
(a) प्रिंटर
(b) लेजर बीम
(c) स्कैनर
(d) टच पैड
(e) इनमें से कोई नहीं


50. फोटो का पैक्स भेजने के लिए आपकी जरूरत है
(a) टेलीफोन लाइन, प्रिंटर, कंप्यूटर
(b) टेलीफोन लाइन, स्कैनर, कंप्यूटर, मोडम
(c) मोडम, टेलीफोन लाइन, कंप्यूटर
(d) इंटरनेट कनेक्शन, प्रिंटर, मोडम


51. पहला कम्प्यूटर माउस किसने बनाया था?
(a) डगलस एन्जलबर्ट
(b) विलियम इंग्लिश
(c) ओएनियल कूघर
(d) रॉबर्ट जवाकी

List of Important One Liner Knowledge on Computer & Technology in Hindi


भारतीय कम्प्यूटर उद्योग में प्रथम स्थान पर कौन संस्थान है ? -हिन्दुस्तान कम्प्युटर लिमिटेड

कम्प्यूटर विज्ञान में पी. एच. डी. करने वाले प्रथम भारतीय कौन है ?- डॉ. राज रेडडी

भारत में प्रथम कम्प्यूटर रिजर्वेशन पद्धति कहाँ लागू की गई थी ? -नई दिल्ली में

केरल निवासी दो भाइयों पी. ए. नसीर एवं पी. ए. नसीब ने किस प्रकार। का कम्प्यूटर विकसित किया है ? -हिन्दी कमाण्ड वाला कम्प्यूटर।

उस सुपर कम्प्यूटर जिसका निर्माण चीन ने किया है जिसमें एक सेकण्ड । में 13 लाख गणना करने की दक्षता है जिसका नाम है –मिन- 3.

विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश कौन है ? - अमेरिका     
   
विकलांगों के लिए विशेष रूप से बनाए गए कम्प्यूटर का नाम क्या है? -ऑल राइट.

भारत में खोजा गया प्रथम कम्प्यूटर वायरस था ? -सी बेन।.

देश के किस राज्य ने सभी विकास खण्डों को कम्प्यूटर नेटवर्क से जाड़ दिया है ? -आन्ध्र प्रदेश.

फुजिस्सु, हिटाची और एन. ई. सी. किस देश की कंपनियाँ है ?-जापान.

विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर की आकृति कैसी थी ? -बेलनाकार.

भारत में बनी सुपर कम्प्यूटर श्रृंखला का क्या नाम है ? -परम.

भारत में प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर का आगमन कब हुआ था ? -1955 में.

भारत में दूसरा कम्प्यूटर कब आया था ? -1958 ई. में.

भारत में आयातित दूसरा यूराल कम्प्यूटर कहाँ स्थापित किया गया था ? -भारतीय सांख्यिकी संस्थान.

भारत में प्रथम व्यावसायिक कम्प्यूटर कहाँ स्थापित किया गया था ? -मुम्बई में.

भारतीय भाषा के पहले सर्च इंजन का क्या नाम है ? - तलाश.

विश्व के प्रथम एनालॉग कम्प्यूटर का निर्माता कौन था?-वेनेवर वश.

शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव को पराजित करनेवाले कम्प्यूटर का नाम क्या है ? -डीप ब्लू.

कम्प्यूटर विज्ञान से सम्बन्धित मुक्त शिक्षा प्रदान करने वाले साइट का क्या नाम है ? -फ्री कम्प्यूटर स्कूल डॉट कॉम.

सर्वप्रथम इंटरनेट की शुरूआत किस देश में हुई? -संयुक्त राज्य अमेरिका में.

भारत में आयातित दूसरा कम्प्यूटर किस देश से आया ? -भूतपूर्व सोवियत संघ.

भारत के तीसरे कम्प्यूटर की आपूर्ति किस कंपनी ने की थी ?- आई.बी. एम.

भारतीय कम्प्यूटर कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक कौन है ?- नारायण मति.

भारत में सुपर कम्प्यूटर का प्रथम प्रोटोटाइप कब बना था ? -1991 में

नेशनल परम सुपर कम्प्यूटिंग फैसिलिटी कहाँ अवस्थित है ? -पुणे (महाराष्ट्र)

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post