कम्प्यूटर क्या है (What is a Computer in Hindi)

What is Computer in Hindi - Meaning, Uses, Full Form,  Function, Notes in PDF, MCQ Question Answer.


कम्प्यूटर क्या है? (What is a computer?)

Computer अंग्रेजी शब्द कम्प्यूट (Compute) से बना है जिसका अर्थ गणना करना है। हिन्दी में इसे संगणक कुहते हैं। इसका उपयोग बहुत सारे सूचनाओं को प्रोसेस (Process) करने तथा इकट्ठा करने के लिए होता है। कम्प्यूटर एक यंत्र है जो डेटा ग्रहण करता है व इसे सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार प्रोसेस (Process) करता है। कम्प्यूटर को कृत्रिम बुद्धि की संज्ञा दी गई है। इसकी स्मरण मनुष्य की तुलना में शक्ति उच्च होती है।

'COMPUTER' शब्द का तात्पर्य

C- Calculation (गणना)
0- Operative (क्रियाशील)
M- Mechanics (यांत्रिकी)
P- Processing (प्रक्रिया)
U- Useful (उपयोगी)
Y- Thesaurus (शब्दकोश)
E- Extensive (विस्तृत)
R- Research (अनुसंधान, शोध). 

Computer in Hindi
Computer in Hindi


कम्प्यूटर संबंधी प्रारंभिक शब्द (
Basic words relating to computer)


1. डेटा (Data) : यह अव्यवस्थित आकड़ा (Disorganized Data) या तथ्य है। यह प्रोसेस (Process) के पहले की अवस्था है।

साधारणतः डेटा को दो भागों में विभाजित करते हैं-

(a) संख्यात्मक डेटा (Numerical Data) : इस तरह के डेटा में 0 से 9 तक के अंकों का प्रयोग होता है; जैसे- कर्मचारियों का वेतन, परीक्षा में प्राप्त अंक, जनगणना, रौल नं०, अंकगणितीय संख्याएँ आदि।

(b) अल्फान्यूमेरिक डेटा (Alphanumeric Data) : इस तरह के डेटा में अंकों, अक्षरों तथा चिह्नों का प्रयोग किया जाता है; जैसे- पता (Address) आदि ।

2. सूचना (Information) : यह अव्यवस्थित डेटा ((Disorganized Data)) का प्रोसेस करने के बाद प्राप्त परिणाम है जो व्यवस्थित होता है।

कम्प्यूटर की विशेषताएँ (Characteristics of Computer)

1. यह तीव्र गति से कार्य करता है अर्थात समय की बचत होती है।
2. यह ब्रुटिरहित कार्य करता है। यह स्थायी तथा विशाल भंडारण क्षमता की सुविधा देता है।
4. यह पूर्व निर्धारित निर्देशों (Pre defined instructions) के अनुसार तीव्र निर्णय लेने में सक्षम है।

कम्प्यूटर के उपयोग (Uses of Computer)

1. शिक्षा (Education) के क्षेत्र में
2. वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research) में
3. रेलवे तथा वायुयान आरक्षण (Railway and Airlines Reservation) में
4. बैंक (Bank) में
5. चिकित्सा विज्ञान (Medical Science) में
6. रक्षा (Defence) के क्षेत्र में व्यापार (Business) में
7. प्रकाशन (Publication) में
8. व्यापार (Business)
9. संचार (Communication) में
10. प्रशासन (Administration) में
11. मनोरंजन (Recreation) में

कंप्यूटर का कार्य (Functions of Computer)

1. डेटा संकलन (Data Collection)
2. डेटा संचयन (Data Storage)
2. डेटा संसाधन (Data Processing)
4. डेटा निर्गमन (Data Output)

कंप्यूटर पर ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न (Objective Type Question On Computer)


1. कप्यूटर क्या है ? - इलेक्ट्रॉनिक मशीन

2. कौन एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डेटा को इनफार्मेशन करते हुए प्रोसेस करता है - प्रोसेसर

3. कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा किसे इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं ? -डेटा
4. CPU का वह भाग जो अन्य सभी कम्प्यूटर कंपीनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है -कंट्रोल यूनिट

5. डेटाबेस में कैलक्युलेशन करने के लिए प्रयुक्त नम्बर स्टोर करते हैं। -न्यूमैरिक फील्डस

6. कम्प्यूटर में जाने वाला डेटा कहा जाता है। -इनपूट

7. इनपूट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है -CPU

8. कम्प्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ? -चिह्न व संख्यात्मक सूचना को

9. कम्प्यूटर में सूचना किसे कहा जाता है ? –एकत्रित डेटा को

10. EDP का पूर्ण रूप है -इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

11. CPU का पूर्ण रूप होता है -सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

12. ALU का पूरा नाम क्या है ? -अस्थिमैटिक लॉजिक युनिटा

13. CPU एक प्रकार का है -चिप

14. कम्प्यूटर का दिमाग कहलाता है -CPU

15. BDU एवं की-बोर्ड सम्पर्क के बीच स्थापित करता है ?-सी. पी. यू

16. मनुष्य की स्मरण शक्ति कम्प्यूटर की तुलना में होती है -सामान्य

17. कम्प्यूटर को किस प्रकार की वृद्धि की संज्ञा दी गई है ?- कत्रिम

18. कम्प्यूटर की क्षमता होती है -सीमित 

19. कम्प्यूटर के कार्य प्रणाली के मुख्य अवयव नहीं है -इंटरनेट

20. मानव मन तथा कम्प्यूटर में किसकी गति अधिक है ? -मानव-मना

21. कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग क्या कहलाता है ? -सी. पी. यू.

22. कम्प्यूटर के किस भाग को मस्तिष्क कहा जाता है?-सी. पी. य. को

23. कॉम्पेयर है -ALU का अर्थमेटिक कार्य

24. कम्प्यूटर के कार्य करने का सिद्धांत है। -प्रोसेस

25. सी. पी. यू. का मुख्य घटक कौन-कौन है ? - कंटोल पनिट मेमोरी एवं अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट.


Objective Type Question on Computer in Hindi



1. कौन-सा एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डेटा को इनफॉर्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है
(A) प्रोसेसर
(B) कम्प्यू टर
(C) केस
(D) स्टाइलस

2. ATM क्या होते हैं?
(A) बैंकों की शाखाएँ
(B) बैंकों के स्टाफ-युक्त काउंटर
(C) बिना स्टाफ के, नकदी देने
(D) ये सभी

3. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?
(A) डेटा का संग्रह
(B) कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली
(C) गणना कार्य करना
(D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना

4. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तर किया जाता है।
(A) पेरिफरल्स द्वारा
(B) मेमरी द्वारा
(C) इनपुट-आउटपुट यूनिट
(D) CPU

5. कम्प्यूटर क्या है ?
(A) इलेक्ट्रॉनिक मशीन
(B) पावर मशीन
(C) मानव मशीन
(D) विद्युत् मशीन

6. कम्प्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?
(A) संख्या को
(B) चिह्न को
(C) दी गई सूचनाओं को
(D) चिह्न संख्यात्मक सूचना को

7. कम्प्यूटर में सूचना किसे कहा जाता है ?
(A) डेटा को
(B) संख्याओं को
(C) चिह्न को main
(D) एकत्रित डेटा को

8. ED.P क्या है?
(A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
(B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
(C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
(D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोससिंग

9. A.L.U. का पूरा नाम क्या है ?
(A) अरथिमैटिक लॉजिक यूनिट
(B) अरथिमैटिक लार्ज यूनिट
(C) अरिथमेटिक्स लॉग यूनिट
(D) उपर्युक्त सभी

10. CPU निम्नलिखित में से क्या है?
(A) चिप
(B) बॉक्स
(C) सर्किट
(D) पेरिफेरल

11. कम्प्यूटर का दिमाग कहलाता है-
(A) सीपीयू
(B) मॉनिटर
(C) मोडेम
(D) सापटवेयर

12. वी. डी. यू. एवं की-बोर्ड सम्पर्क के बीच स्थापित करता है?
(A) प्रिन्टर
(B) माउस
(C) सी०पी०यू.
(D) टर्मिनल

13. मानव-मन तथा कम्प्यूटर में किसकी गति अधिक
(B) कम्प्यूटर
(A) मानव-मन
(D) कह नहीं सकते
(C) दोनों में बराबर

14. मनुष्य की स्मरण शक्ति कम्प्यूटर की तुलना में होती
(B) उच्च
(A) सामान्य
(D) औसत
(C) निम्न

15. कम्प्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई और
(B) मानव
(A) शुद्ध
(C) कृत्रिम
(D) उपर्युक्त सभी

16. कम्प्यूटर की क्षमता होती है-
(A) सीमित
(B) असीमित
(C) निम्न
(D) उच्च

17. कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है-
(A) प्रिन्टर
(B) कुंजी पटल
(C) सी० पी० यू०
(D) हार्ड डिस्क

18. कॉम्पेयर (Compare) है-
(A) एल यू का अर्थमेटिक कार्य (Arithmatic function)
(B) एल यू का लॉजिकल कार्य
(C) एल यू का इनपुट-आउटपुट कार्य
(D) ये सभी

19. कम्प्यूटर में जाने वाला डेटा को कहते हैं-
(A) इनपुट
(B) आउटपुट
(C) प्रोसेस
(D) एल्गोरीदम

20. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं-
(A) इनपुट
(B) आउटपुट
(C) प्रोसेस
(D) ये सभी

21. कम्प्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है-
(A) लॉजिक यूनिट
(B) कंट्रोल यूनिट
(C) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(D) ये सभी

22. कम्प्यूटर के भाग जो जोड़, घटाव, गुणा, भाग तथा तुलनात्मक कार्य। करता है-
(A) अर्थमेटिक एण्ड लॉजिकल यूनिट
(B) मेमोरी
(C) सी पी यू (CPU)
(D) कन्ट्रोल

23. आउटपुट क्या है ?
(A) वह जो प्रोसेसर यूजर से ले
(B) वह जो यूजर प्रोसेसर को दे
(C) वह जो प्रोसेसर को यूजर से मिले
(D) वह जो प्रोसेसर यूजर को दे

24.  प्रथम गणना यंत्र (Calculating device) है-
 (A) घड़ी
(C) अवैकस
(B) डिफरेंस इंजन
(D) कैलकुलेटर

25. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कम्प्यूटर किस काम के लिए बना था।
(A) खेल
 (B) बैंक
(C) शेयर बाजार
(D) पुस्तक प्रकाशन

26. किसने प्रथम मैकनिकल कैल्कुलेटर का निर्माण किया था ?
(B) जॉन माउक्ली
(A) जोसेफ मेरी जैक्वार्ड
(D) हावर्ड आइकन
 (C) ब्लेज पास्कल

27. वह कम्प्यूटर जिसका निमाण प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर से पहले हुआ था-
(A) यांत्रिक (Mechanical)
(B) विद्युत् यांत्रिक (Electro-Mechanical)
(C) विद्युत् (Electrical)
(D) ये सभी

28. एनालॉग कम्प्यूटर है-
(A) एक यंत्र जो भौतिक राशि जो लगातार बदलती रहती है वैसे डाटा पर कार्य करता है
(B) यह एक अंकगणितीय उच्च स्तरीय भाषा है
(C) निम्न स्तर पर सम्प्रेषित (Communicate) करना
(D) ये सभी

29. कम्प्यूटर का बुनियादी सरचना (Basic Architecture) का विकास किया था-
(A) जॉन वान न्यूमैन
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) ब्लेज पास्कल
(D) जार्डन मूरी

30. निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कम्प्यूटर है?
(A) पर्सनल कम्प्यूटर
(B) सुपर कम्प्यू टर
(C) लैपटॉप
(D) नोट बुक

31. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कम्प्यूटर है-
(A) एनालॉग कम्प्यूटर
(B) डिजिटल कम्प्यूटर
(C) ऑप्टिकल कम्प्यूटर
(D) हाइब्रिड कम्प्यूटर

32. CRAY क्या है?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) माइक्रो कम्प्यूटर
(C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(D) सुपर कम्प्यूटर

33. पंचम पीढ़ी के कम्प्यूटरों की प्रमुख विशेषता निम्न में से कौन-सी होगी?
(A) घर-घर उपयोग
(B) बहुआयामी उपयोग
(C) कृत्रिम वृद्धि
(D) बहुत कम कीमत

34. ऐसे कम्प्यूटर, जो पोर्टेबल होते हैं और यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओं (User) के लिए सुविधाजनक होते हैं-
(A) सुपर कम्पयूटर
(B) लेपटॉप
(C) मिनी कम्प्यूटर
(D) फाइल सर्वर्स

35. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से शुरू हुआ था ?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी

36. विश्व का सबसे पहला सुपर कम्प्यूटर कब बना?
(A) 1978
(B) 1979
(C) 1980

37. व्यक्तिगत तौर पर किस कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है ?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) 1981
 (B) सुपर कम्प्यूटर
(D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर

38. निम्नलिखित में से कम्प्यूटर का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) मारकोनी
(B) एडीसन
(C) चार्ल्स बैवेज
(D) हरमन होलेरिथ

39. भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर का क्या नाम है ?
(A) आर्यभट्ट
(B) सिद्धार्थ
(C) बुद्ध
(D) अशोक

40. भारत में निर्मित 'परम कम्प्यूटर' किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) माइक्रोकम्प्यूटर
(C) सुपर कम्प्यूटर
(D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर

41. पूर्व में फोट्रॉन के साथ कार्य करनेवाले कम्प्यूटर किस युग के कम्प्यूटर थे?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे

42. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कम्प्यूटर है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

43. टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कम्प्यूटर में हुआ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

44. गणना संयंत्र एबाकस का आविष्कार किस देश में हुआ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) यूनान

45. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में क्या दोष था ?
(A) छोटा आकार
(B) बड़ा आकार
(C) ऊष्मा की उत्पत्ति नहीं होना
(D) 2 तथा 3

46. तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर में मुख्य घटक है-
(A) इलेक्ट्रॉन टयूब
(B) ट्रांजिस्टर
(C) इण्टिग्रेटड सर्किट
(D) एल एस आई

46.............. सुपर चिप का प्रयोग मिनी कम्प्यूटरों में लगाने से वह सुपर मिनी कम्प्यूटर बन जाता है--
(A) 80586
(B) 80386
(C) 70508
(D) 70309

47. माइक्रो कम्प्यूटर की क्षमता प्रति सेकेण्ड होती है.
(A) एक लाख संक्रियाएँ
(B) दो लाख संक्रियाएँ
(C) चार लाख संक्रियाएँ।
(D) पाँच लाख संक्रियाएँ

48. एनालिटीक इंजन का निर्माण किसने किया था ? |
(A) एवा लवलेस
(B) जी० एकन
(C) चार्ल्स बैवेज
(D) उपर्युक्त सभी

49. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कम्प्यूटर की मुख्य विशेषता होती है ?
(A) फाइल
डी (B) गेम
(C) गति
(D) सी.डी.

50. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक ......... है।
(A) ट्रांजिस्टर
(B) वृहद् एकीकृत सर्किट
(C) बॉल (निर्वात ट्यूब)
(D) इण्टिग्रेटेड सर्किट

51. अंकीय कम्प्यूटर ......... गणनाएँ प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
(A) हजारों
(B) करोड़ों
(C) सैकड़ों
(D) गणना नहीं कर सकता है

52. सुपर मिनी कम्प्यूटर में कितनी संक्रियाएँ प्रति सेकेण्ड समाहित होती हैं?
(B) 3 लाख
(A) 5 लाख

53. सर्वप्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?
(A) ब्लेज पास्कल
(B) हावर्ड एल्केन
(C) जॉन मॉकले
(D) जोसेफ मेरी

54. निम्नलिखित में से किसे 'कम्प्यूटर का पितामह' कहा जाता है ?
(A) हरमन होलेरिथ
(B) चार्ल्स वेबेज
(C) ब्लेज पास्कल
(D) जोसेफ जैक्यूड

55. कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है?
(A) हरमन होलेरिथ
(B) चार्ल्स बेवेज
(C) ब्लेज पास्कल
(D) वॉन न्यूमान

56. सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई ?
(A) 1946 .
(B) 1950 .
(C) 1960 ई०
(D) 1965 ई०

57. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?
(A) सी० वी० रमन ने
(B) रॉबर्ट नायक ने
(C) जे० एस० किल्बी ने
(D) चार्ल्स बेबेज ने

58. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है ?
(A) सिलिकॉन
(B) निकिल
(C) आयरन
(D) कॉपर

59. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?
(A) आयरन ऑक्साइड
(B) फॉस्फोरस पेटॉक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) सोडियम पेरोक्साइड

60. सर्वाधिक शक्तिशाली कम्प्यूटर है-
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) माइक्रो कम्प्यूटर
(C) सुपर कन्डक्टर
(D) उपर्युक्त तीनों

61. डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(A) गणना
(B) मापन
(C) विद्युत्
(D) लॉजिकल

62. आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है ?
(A) द्विआधारी अंक पद्धति
(B) दशमलव अंक पद्धति
(C) अनुरूप गणना पद्धति
(D) उपर्युक्त तीनों

63. भारत में विकसित 'परम' सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है?
(A) C-DAC
(B) IIT, कानपुर
(C) BARC
(D) IIT, दिल्ली

64. एकीकृत परिपथ (I.C.) के आविष्कार से किस पीढ़ी का जन्म हुआ ?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी

65. चतुर्थ पीढ़ी का मुख्य अवयव था-
(A) ट्रांजिस्टर
(B) वृहद् एकीकृत परिपथ
(C) एकीकृत परिपथ
(D) निर्वात नलिका

66. एक छोटे सिलिकॉन विप पर ट्रांजिस्टरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को कहते हैं।
(A) वर्क स्टेशन
(B) CPU
(C) इंटीग्रेटेड सर्किट
(D) मैग्नेटिक डिस्क


Download PDF- Click Here


Thanks for Reading Article on Computer in Hindi - About, Meaning, MCQ Question, Function, etc.

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post